झाबुआ

विकास यात्रा का उद्देश्य विभिन्न विकास कार्यो को प्रारंभ एवं लोकार्पित करके जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करना है– भानू भूरिया

Published

on


भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भानु भूरिया ने किए करोड़ों रुपए के भूमिपूजन और लोकार्पण’



झाबुआ । विकास यात्रा का उद्देश्य जिले की प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक पंचायत में रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराना है.। इस विकास यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक पंचायत में रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराना है.। केन्द्र की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी की सरकार एवं मध्यप्रदेश की श्री शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने पूरे अंचल में जनहितैशी एवं योजनाओं को लागू कर उसका लाभ अधिक से अधिक हितगा्रहियों को दिलाने में जो कार्य किया है उसकी जानकारी जनजन तक पहूंचाने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यो को प्रारंभ एवं लोकार्पित करके जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करना है ।’’ उक्त उदबोधन जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भानू भूरिया ने झाबुआ विधानसभा के देवझिरी , परवट, हडमतिया, पीलिया खांदन, मोहनपुरा, गडवाडा, उमरी, कुशलपुरा, एवं सेमलिया में करोडो के विकास कार्यो की सौगात देने के अवसर पर उपस्थित जन समुदाय, शासकीय अमले, पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही ।
जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भानू भूरिया ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की विभिन्न जनहितेषी योजनाओं के हितलाभ जनता में वितरित किए साथ ही ग्रामीण अंचल में जनहितार्थ कई विकास कार्यों के भूमि पूजन व लोकार्पण भी उनके द्वारा किया गया। इस दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल, जिले के महामंत्री श्री सोम सिंह सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य श्री बहादुर हटीला, मंडल अध्यक्ष श्री सुरभान गुण्डिया जी, श्री शर्मा भूरिया जी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
श्री नाहर ने बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भानू भूरिया द्वारा गा्रम पंचायत परवट में 15 वे वित आयोग की राशि से रुपये 12.65 लाख की लागत के पशु होज निर्माण, 15 लाख की लागत के चेक डेम निर्माण का भूमिपूजन, तथा 13.78 लाख की लागत के बाउंडरी वाल का लोकार्पण किया । वही रुपये 4-45 लाख की लागत के सार्वजनिक कूप का शुभारंभ किया । भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भूरिया ने ’ग्राम पंचायत हड़मतिया’ में पानी की टंकी लागत रुपये 1 करोड़ 35 लाख ,सी.सी रोड लागत रुपये 5 लाख, चेक डेम लागत रुपये 9 लाख,दो कूप अर्थात कुएं लागत रुपये 4.92लाख का भूमिपूजन कर सौगाते दी ।
जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भानू भूरिया ने’ग्राम पंचायत देवझिरी’ में चेक डेम लागत रुपये 13लाख, एवं और चैक डेम लागत रुपये 12लाख, पुलिया लागत रुपये 07लाख ,सावर्जनिक कूप लागत रुपये 4.45लाख के भूमिपूजन कर जनहितैषी कार्य की सौगाते दी । उन्होने ग्राम पंचायत पीलियाखदान’ में तीन पुलिया का भूमिपूजन क्रमशःलागत रुपये 11 लाख, 11 लाख, एवं 2 लाख का किया । वही निस्तार तालाब लागत रुपये 15लाख , दो सी सी रोड लागत रुपय 03लाख, एवं 2 लाख तथा दो सार्वजनिक कूप लागत रुपये 8.90लाख के भूमिपूजन कर अंचल को सौगात दी । श्री भूरिया ने इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोहनपुरा’में भी 2 सीसी रोड लागत 3.03 लाख तथा 3.03 लाख एवं 4.43 लाख की लागत के सार्वजनिक कूप के भूमि पूजन कर सौगाते दी ।
जिला भाजपा अध्यक्ष ने ’ग्राम पंचायत गडवाडा’ मे 2 सीसी रोड लागत 1.96 लाख एवं 2.00लाख, बाउंड्री वाल लागत रुपये 5.00लाख,निस्तार तालाब लागत रुपये 17.00लाख,सावर्जनिक कूप लागत रुपये 4.45लाख, एवं बहुप्रतिक्षित नल जल योजना लागत रुपये 3करोड़ 45लाख का भूमिपूजन कर इस अंचल के विकास मे एक और अध्याय जोड दिया । श्री भूरिया ने ’ग्राम पंचायत उमरी’ निस्तार तालाब लागत रुपये 27लाख ,ई कक्ष लागत रुपये 06 लाख, दो सी सी रोड लागत रुपये 02लाख एवं 03लाख के अलावा नल जल योजना लागत रूपये 02करोड़ 25 लाख का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया । वही जिला भाजपाध्यक्ष द्वारा सी सी रोड लागत रुपये 2.72लाख,आगनवाड़ी भवन लागत रुपये 7 लाख तथा सावर्जनिक कूप लागत रुपये 2.30 लाख का शिलान्यास भी किया ।
गा्रम पंचायत ’ग्राम पंचायत कुशलपुरा’में श्री भानू भ्ूारिया द्वारा चेक डेम लागत रुपये 14.45 लाख,पुलिया निर्माण लागत रुपये 2.91 लाख, दो सावर्जनिक कूप लागत रुपये 9.90लाख तथा हितेषी कूप लागत रुपये 2.30 लाख का भूमि पूजन उपं लोकार्पण किया । उन्होने ’ग्राम पंचायत सेमलिया’में भी नल जल योजना लागत रुपये 2 करोड़ 18लाख,ई कक्ष लागत रुपय 06 लाख,निस्तार तालाब लागत रुपये 14.29 लाख तथा पुलिया निर्माण लागत रुपये 03.08लाख का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया ।
जिला भाजपा अध्यक्ष भानू भूरिया द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा प्रदेशभर में चलाई जारही विकास यात्राओं की कडी में जिले की हर विधानसभा क्षेत्र में सतत भ्रमण करके गा्रमीणों एवं नागरिकों को सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यो एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जारही हेै । विकास यात्रा में जगह जगह गा्रमीणों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाकर भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की जारही है ।

Trending