RATLAM

‘‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’’ का आयोजन किया गया  

Published

on

‘‘मातृ-पितृ पूजन दिवस’’ का आयोजन किया गया  

झाबुआ:  आज 14 फरवरी को संस्था केशव विद्यापीठ में ’मातृ-पितृ पूजन दिवस’’ के उपलक्ष्य पर बच्चों के द्वारा अपने माता-पिता का पूजन किया गया व आशिर्वाद लिया गया। संस्था प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर ने बच्चों को बताया कि माता सर्वतीर्थ मयी और पिता सम्पूर्ण देवताओं का स्वरूप हैं इसलिए हमें अपने माता-पिता का पूजन करना चाहिए तथा जो माता-पिता की प्रदक्षिणा करता है, उसके द्वारा सातों द्वीपों से युक्त पृथ्वी की परिक्रमा हो जाती है। हमारे माता-पिता अपनी संतान के लिए संतान के जन्म से ही जो क्लेश सहन करते हैं उसके बदले यदि हम सौ वर्ष माता-पिता की सेवा करे, तब भी वह इनसे उऋण नहीं हो सकते। माता-पिता के प्रति इन्हीं भावों को व्यक्त करने के उद्देश्य से मातृ-पितृ दिवस मनाया जाता है। तत्पश्चात् सभी बच्चों को शपथ दिलवाई गई कि वे माता-पिता का कहना मानेंगे तथा कभी भी उनका दिल नहीं दुखाएंेगे।

इस अवसर पर संस्था की प्राचार्या श्रीमती वन्दना नायर के साथ समस्त स्टाप व बच्चें उपस्थित थे।

Trending