RATLAM

संगठन का नाम लिया तो एसपी ने कहा नाम खराब मत करो

Published

on

संगठन का नाम लिया तो एसपी ने कहा नाम खराब मत करो

रतलाम. पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी बीती रात को भी पुलिस लवाजमा के साथ में निरीक्षण पर निकले। उन्होंने मोचीपुरा चौराहे से अपना अभियान शुरू किया और यहां एकत्रित लोगों को तितर-बितर किया उसके बाद में काजीपुरा पहुंचे। फिर आगे बढ़ते हुए एक्वाड़ा चौराहे पर दुकानों के सामने खड़े लोगों को घर भिजवाया। यहां से हरमाला रोड तरफ रवाना हुए रास्ते में कई लोगों की चेकिंग और बिना नंबर के वाहनों को उठवाया। एसपी ने रास्ते से गुजर रहे चार पहिया वाहनों की भी चैकिंग करवाई। एक व्यक्ति बेटे का वाहन छुड़वाने के लिए आया और संगठन का नाम लिया तो एसपी ने दो टूक शब्दों में कहा किसी संगठन का नाम गलत काम के लिए ले रहे हो तो उसका नाम खराब मत करो।

साब शादी में से आ रहे
हरमाला रोड अशोक नगर रास्ते पर पहुंचे एसपी अभिषेक तिवारी के सामने 20 साल का युवक स्कूटी से तेजी से आता हुआ दिखाई दिया। एसपी ने वाहन रुकवाया तो पुलिसकर्मी ने उसे साइड में खड़ा करवाया और जांच की तो लाइसेंस नहीं मिला। कुछ ही देर में पीछे माता-पिता और अन्य भाई-बहन भी दूसरे वाहन से आ गए। वे भी रुके तो कहने लगे साब शादी से आ रहे हैं और मैं फलां संगठन से जुड़ा हू। एसपी ने दो टूक कहा किसी भी संगठन से जुड़े हो। यदि गलत काम के लिए उसके नाम का उपयोग कर रहे हों तो संगठन की खराबी होती है। अच्छा यही है कि आपको हम अपने वाहन से छुड़वा देते हैं और वाहन थाने भिजवा दिया।

Trending