झाबुआ

विकास यात्रा का उद्देश्य विभिन्न विकास कार्यो को प्रारंभ एवं लोकार्पित कर जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करना है:- नपा अध्यक्ष कविता सिंगार

Published

on

झाबुआ । विकास यात्रा का उद्देश्य जिले की प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक पंचायत में रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराना है.। इस विकास यात्रा का उद्देश्य प्रत्येक विधानसभा और प्रत्येक पंचायत में रहने वाले लोगों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराना है.। केन्द्र की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी की सरकार एवं मध्यप्रदेश की शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने पूरे अंचल में जनहितैशी एवं योजनाओं को लागू कर उसका लाभ अधिक से अधिक हितगा्हियों को दिलाने में जो कार्य किया है उसकी जानकारी जनजन तक पहूंचाने के साथ ही विभिन्न विकास कार्यो को प्रारंभ  एवं लोकार्पित करके जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करना है । उक्त उद्बोधन भाजपा झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार ने विकास यात्रा के शहर के विभिन्न वार्डों में भ्रमण के दौरान कही । सर्वप्रथम विधानसभा झाबुआ की विकास यात्रा झाबुआ नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत भंडारी पंप पर पहची । यहा पर स्थित टंट्या मामा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर व कन्या पूजन कर यात्रा को प्रारंभ किया गया । विकास यात्रा शहर के वार्ड क्रमांक वार्ड 8,9,10 ,11,12, 13 मे पहुंचने के बाद, वार्ड क्रमांक 14 में संपन्न हुई । इस विकास यात्रा के दौरान वार्ड नंबर 12 में नगर पालिका अध्यक्ष कविता सिंगार ने सीसी रोड का भूमि पूजन किया । वहीं वार्ड क्रमांक 9 में डामर रोड का भी भूमि पूजन किया । इसके अलावा कई हितग्राहियों विभिन्न वार्डों में प्रधानमंत्री आवास के तहत मकान पूर्ण होने पर ग्रह प्रवेश भी कराया गया । इस अवसर पर यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता सिंगार, उपाध्यक्ष लाखन सोलंकी , पार्षद विजय चौहान व महेंद्र तिवारी, भाजपा महामंत्री सोमसिंह सोलंकी , भाजपा मीडिया प्रभारी योगेंद्र नाहर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुलदीप चौहान, झाबुआ नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, उपाध्यक्ष मितेश गादीया, महेंद्र तिवारी ,किशोर भंवर, राजू थापा भाजपा उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, शोभा कटारा, रेखा शर्मा ,खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक बिट्टू सिंगार,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओम शर्मा,दौलत भावसार, कल्याण डामोर ,पर्वत मकवाना, राजू थापा, बंटी बामणिया , भाजपा नेता मनोज अरोरा आदि सैकडो कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे ।

विकास यात्रा का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जन-जन को अवगत कराना ।एनजीओ प्रकोष्ठ जिला संयोजक व भाजपा नेता ,मनोज अरोरा

एनजीओ प्रकोष्ठ जिला संयोजक, मनोज अरोरा । ।

जन हितेषी योजनाओं को लागू कर ,उसका लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिलाना ….विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य हैं

खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक, बिट्टू सिंगार

Trending