अलीराजपुर – चन्द्रषेखर आजाद नगर में विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया , कार्यक्रम को म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर ने संबोधित किया ।
अलीराजपुर – विकास यात्रा आज से चन्द्रषेखर आजाद नगर जनपद पंचायत के ग्रामों में पहुंची। म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, जनपद पंचायत अध्यक्ष इंदरसिंह डावर ने, एसडीएम श्री डीएन सिंह सहित अन्य गणमान्यजन ने विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। विकास यात्रा ग्राम गिरधा पहुंची। यहां म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा केन्द्र और प्रदेष सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से जिले के ग्रामों में विकास नजर आता है। गांव-गांव सडक, बिजली, पानी नजर आते है। विभिन्न योजनाओं के लाभ से ग्रामीणों का विकास हो रहा है। ग्राम स्तर पर योजनाओं के लाभान्वितों के विकास और आर्थिक गति को रफतार मिली है। लाडली लक्ष्मी योजना का अनुसरण अन्य प्रदेष कर रहे है। उन्होंने केन्द्र और प्रदेष सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उपस्थित ग्रामीणों से योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री डावर ने संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। शेष बचे पात्रताधारियों को योजनाओं से जोडा जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम श्री डीएन सिंह ने विकास यात्रा के महत्व पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण ने जनकल्याणकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। षिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य भी किया गया। कार्यक्रम में पात्रताधारियों को विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा के ग्राम आगमन पर ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ ढोल-मांदल के साथ नृत्य करते हुए यात्रा का स्वागत किया ।