अलीराजपुर

अलीराजपुर – सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने विकास यात्रा में सम्मिलित होकर विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया , श्री डामोर ने कार्यक्रम को किया संबोधित , पात्रताधारियों को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

विकास कायो का भूमिपूजन करते हुए सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ।
लोकार्पण करते हुए सांसद श्री गुमानसिंह डामोर एवं म.प्र. वन विकास निगम अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर ।
बालिकाओं से संवाद करते हुए सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ।


अलीराजपुर – विकास यात्रा चन्द्रषेखर आजाद नगर के ग्राम जवानिया पहुंची। विकास यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, जनपद पंचायत अध्यक्ष इंदरसिंह डावर ने, एसडीएम श्री डीएन सिंह सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित हुए। विकास यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा योजनाओं के क्रियान्वयन से क्षेत्र में गांव-गांव सडकों का जाल बिछाया गया है। घर-घर बिजली पहुंचाई गई। सिंचाई योजनाओं के माध्यम से सूखे खेतों में गर्मी में भी फसलें लहलहाती नजर आती है। उन्होंने कहा जन सेवा अभियान के दौरान विभिन्न योजनाओं के पात्रताधारियों तक पहुंचकर उनके आवेदन लिये गए। पात्रताधारियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने कहा स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से युवा आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ रहे है। समूह से जुडी महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाते हुए सषक्त किया जा रहा है। कहा केन्द्र और राज्य सरकार पात्रताधारियों को खाद्यान्न दे रही है। नल जल योजनाओं के माध्यम घर-घर पेयजल पहुंचाने के लिए कार्य तेज गति से जारी है। गरीब को पक्की छत की सौगात दी जा रही है। आज गांव-गांव में पक्के प्रधानमंत्री आवास बने नजर आते है। ग्राम जवानिया में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों को कई सौगात दी गई। कार्यक्रम को म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष माधोसिंह डावर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा केन्द्र और प्रदेष सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा कई विकास कार्य किए जा रहे है। साथ ही केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई जनकल्याण कारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास को लेकर विषेष प्रयास निरंतर जारी रहेंगे। जनपद अध्यक्ष श्री इंदरसिंह डावर, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकु परवाल, जिपं सदस्य कबु अजनार, ग्राम पंचायत जवानिया सरपंच श्री नरसिंह सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच गणमान्यजन मौजूद थे। कार्यक्रम में एसडीएम श्री डीएन सिंह, तहसीलदार श्री जितेंद्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी श्री शिवराम जमरा, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कोरी, बीआरसी श्री राजेंद्र बैरागी, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे , गेरूघाटी में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया , सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष माधोसिंह डावर ने 10 लाख रूपये लागत से बने ग्राम गेरुघाटी में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण फीता काट कर किया , विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया , ग्राम पंचायत जवानिया के ताती खांबा में 1.49 लाख रूपये की लागत से निस्तार तालाब नाला अखाड़ा फलिया में का भूमिपूजन किया गया। ग्राम पंचायत किलाना में सुदूर संपर्क सड़क जवारी मेन रोड से आश्रम तक 14 लाख रू. लागत और तालाब निर्माण मसानिया फलिया 13.36 लाख का लोकार्पण किया गया। ग्राम पंचायत मायावाट में सुदूर संपर्क सड़क का लोकार्पण किया। इसी तरह बड़ी मिरियावाट में सीसी रोड, का लोकार्पण और तालाब निर्माण का भूमि पूजन किया। ग्राम गिरधा में 14 लाख की लागत से तालाब निर्माण और 15 लाख रू. की लागत से सुदूर संपर्क सड़क जवानिया सीमा से आंगनवाड़ी भवन तक और आठ लाख की लागत से परकोलेशन टैंक वेला फलिया का भूमिपूजन किया गया। ग्राम पंचायत गेरूघाटी बालिका आश्रम अतिरिक्त कक्ष 10 लाख की लागत से बने का लोकार्पण किया। इसी तरह सीसी रोड मसानिया फलिया लागत 5 लाख 10 हजार रू. का भूमिपूजन किया गया। ग्राम पंचायत जवानिया सुदूर सड़क मेन रोड से बोरसी फलिया तक भूमि पूजन किया गया ।

Trending