बस में यात्रियों का 2 लाख से भरा बैग चोरी: खरीददारी करने रतलाम आ रहे परिवार का 2 लाख से भरा बैग चोरी, चोरी में शामिल एक महिला गिरफ्तार खरीददारी करने रतलाम आ रहे परिवार का 2 लाख से भरा बैग चोरी, चोरी में शामिल एक महिला गिरफ्तार|रतलाम,
बस में यात्रियों का 2 लाख से भरा बैग चोरी: खरीददारी करने रतलाम आ रहे परिवार का 2 लाख से भरा बैग चोरी, चोरी में शामिल एक महिला गिरफ्तार खरीददारी करने रतलाम आ रहे परिवार का 2 लाख से भरा बैग चोरी, चोरी में शामिल एक महिला गिरफ्तार
रतलाम,~~रतलाम में आज बाजना से खरीदारी करने बस में सवार होकर रतलाम आ रहे परिवार के साथ 2 लाख रुपये की चोरी की वारदात हो गयी। घटना आज दोपहर की है जहां शिवगढ़ के समीप बस में सवार मां और दो बेटियों से शातिर महिलाओं ने 2 लाखों रुपए से भरा बैग चुरा लिया। बाजना निवासी निलेश राठोर अपनी माता और बहन टीना राठौड़ के साथ खरीदारी करने रतलाम आ रहे थे। तभी बात रुकने पर पास में बैठी महिलाएं रुपयों से भरा थैला लेकर बस उतरकर भागने लगी। इसी बीच एक महिला को यात्रियों ने पकड़ भी लिया लेकिन दूसरी महिला भागने में सफल हो गई। पकड़ी गई महिला को शिवगढ़ थाना पुलिस के सुपुर्द कर साथ ही महिला की तलाश की जा रही है।
दरअसल यह घटना शिवगढ़ में दोपहर 12:30 बजे की है। बाजना निवासी नीलेश राठौर अपनी माँ कुसुम ओर बहन टीना राठौर के साथ खरीदारी के 2 लाख रुपये लेकर बाजना से बस में सवार होकर रतलाम आ रहे थे। बस बाजना से चलने के बाद जब शिवगढ़ के पास जामदा गांव पहुची तो वहां से कुछ महिलाएं बस में सवार हुई। उनमे से एक महिला राठौड़ परिवार की महिलाओं के पास बैठ गयी। बस शिवगढ़ पहुची तो एक महिला राठौर परिवार की महिला के पास रखी एक थैली उठाकर तेजी से बस में से उतर कर भागने लगी। टीना राठौड़ ने उस महिला का पीछा कर पकड़ लिया। महिला को पकड़ने के बाद कि अन्य साथी पलटकर वापस आई और उसने टीना राठौर की तरफ कुछ रुपए फेंकते हुए कहा कि ये लो तुम्हारे रुपये इसको छोड़ दो और मौके से फरार हो गई। लेकिन टीना राठौर ने उस महिला को नही छोड़ा। पकड़ी गई महिला को शिवगढ़ थाने लेकर पहुचे और शिकायत दर्ज करवाई। पूछताछ में जानकारी मिली है कि इस गिरोह में कुल चार महिलाये थी । जो ग्राम जामदा से बस में सवार हुई थी। इसके बाद फरार हुई महिलाओं और रुपयों से भरे बैग की तलाश जारी है।