RATLAM

उखड़ने लगी रतलाम नगर निगम की सीसी रोड़:कुछ ही महीनों में खराब होने लाखों की सीसी रोड़, पैचवर्क कर छुपाये जा रहे सड़क के गड्ढे

Published

on

उखड़ने लगी रतलाम नगर निगम की सीसी रोड़:कुछ ही महीनों में खराब होने लाखों की सीसी रोड़, पैचवर्क कर छुपाये जा रहे सड़क के गड्ढे

रतलाम~~रतलाम नगर निगम में कमीशन के खेल और सड़कों के निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल कुछ माह पहले बनी सड़क खोल रही है। शहर में लंबे इंतजार के बाद बड़ी नवनिर्मित सीसी रोड़ उखड़ने लगी है। जिसे ठेकेदार के द्वारा पैचवर्क कर छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। ताजा मामला लॉकेट लॉन्ड्री से आरोग्य हनुमान मंदिर तक बनी सीमेंट कंक्रीट सड़क का है। जो कुछ ही महीने में उखड़ने लगी है जबकि इस सड़क पर भारी वाहनों का यातायात भी नहीं होता है। यही हालात शहर के अन्य सड़कों की भी है जो कुछ ही महीनों पहले बनकर तैयार हुई थी। वहीं , नगर निगम के जिम्मेदार सड़कों के घटिया निर्माण को पैच वर्क करवा कर मामले को दबाने की जोड़-तोड़ में लगे है।

सड़कों के घटिया निर्माण की शिकायत स्थानीय रहवासियों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर की थी जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों ने ठेकेदार को सड़क में पड़ गए गड्ढों को रिपेयर करने के निर्देश दिए है। खासबात यह है कि सड़क का घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदार को ही पैच वर्क का काम भी दिया गया है। जिसने सीमेंट और बालू रेत का घोल डालकर सड़क की रिपेयरिंग रस्म अदायगी कर दी। बहरहाल जनता के लाखों रुपए से बनी यह सड़कें कुछ महीने भी नहीं चल पाई है। इससे नगर निगम की ठेकेदारी प्रथा और कमीशन वाली सड़कों की पोल खुल गई है। SABHAR DAINIK BHASKAR

Trending