बेटियां अपने पर्स में लिपस्टिक और पाउडर नहीं, चाकू रखें – साध्वी प्राची
आलोट में अनादि कल्पेश्वर मंदिर में दर्शन करने के बाद साध्वी प्राची ने मीडिया से बातचीत की।
आलोट । उत्तर प्रदेश से आई बुधवार दोपहर आई साध्वी प्राची ने आलोट के अनादि कल्पेश्वर महादेव का दर्शन-पूजन एवं जलाभिषेक किया। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से मंदिर के इतिहास की जानकारी ली।मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि जिस प्रकार जेहादी का संस्कार जन्म से ही कट्टर होता है, हमें भी अपनी बेटियों का भविष्य ध्यान में रखते हुए कट्टर संस्कार युक्त बनाना है।उन्होंने यह भी कहा कि बेटियां अपने पर्स में लिपस्टिक पाउडर नहीं रखें, बल्कि एक छोटा चाकू रखें । जब जेहादी उनकी गर्दन उतारने पर उतारू हो तो उसके पूर्व उसकी गर्दन उतार दें ।उन्होंने मौलाना मदनी के ओम अल्लाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें हिंदू धर्म की एबीसीडी ही मालूम नहीं है। जैन संत ने मंच पर ही मदनी को करारा जवाब दिया है। ऐसे संतों की आज देश में जरूरत है lउन्होंने कहा कि वर्ष 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ था। भारत हिंदू राष्ट्र था हिंदू राष्ट्र रहेगा । मदनी सौ दो सौ साल पहले कन्वर्ट हुए हैं, घर वापसी कर लें।साध्वी प्राची उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं।अनादि कल्पेश्वर महादेव के दर्शन करने के बाद वे नलखेड़ा के लिए रवाना हो गई। वहां से वे उज्जैन महाकाल दर्शश के लिए भी जाएंगी।