झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने कराते खेल में जिले से 3 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता लिए चयनित होने पर किया सम्मानित ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने जिले के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया एवं बच्चों का उत्साह वर्धन किया। जिले में कराते एसोसिएशन ऑफ झाबुआ सचिव एवं कोच सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के 9 खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया मुआयथाई कप 2023 इंदौर में आयोजित 2 फरवरी से 5 फरवरी तक हुआ। खिलाड़ी अंशिका डामोर अंडर 17 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक, लक्ष्मी देवड़ा ने अंडर 17 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक, प्रवीर सोलंकी ने अंडर 14 आयु वर्ग में रजत पदक, अविशा डामोर ने अंडर 10 आयु वर्ग में रजत पदक, नव्य भटेवरा अंडर 12 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक, रुद्र वानी 12 आयु वर्ग में रजत पदक, दक्ष चैहान 12 आयु वर्ग में कस्य पदक, विभुद हरसोला 10 आयु वर्ग में कांस्य पदक, आलोक तंवर 14 आयु वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं दूसरी और कराते खेल में जिले के 3 खिलाड़ी लक्ष्मी देवड़ा, प्रवीर सोलंकी, गौरव शर्मा का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए है जो कि दिल्ली 15 अप्रैल से 18 अप्रैल को होना है , कलेक्टर श्रीमती सिंह ने प्रतिभावान बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये एवं जिले का नाम रोशन करने के लिये सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी ।

Trending