अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स बैठक संपन्न , श्री सिंह ने दिए सख्त निर्देश ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टाॅस्क फोर्स बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों, मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य कार्यक्रमों की कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीएमओ एवं बीपीएम सोंडवा एवं कट्ठीवाडा को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन सुनिष्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर काम में कोताही बरदाष्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने एनीमिया मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि स्कूल और आंगनवाडी स्तर पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बच्चों को आयरन टैबलेट की खुराक दी जाए। उक्त कार्य की विद्यालयवार एवं आंगनवाडी केन्द्र वार प्रगति की जानकारी प्रतिमाह प्रस्तुत करें। दस्तक अभियान के तहत बच्चों की पुनः स्क्रीनिंग करते हुए बच्चों की रक्तता जांच की जाए। जिले में दंत रोगियों एवं नेत्र ज्योति अभियान के तहत किये जा रहे सर्वे और स्वास्थ्य परीक्षण की प्रगति की समीक्षा करते हुए दन्त रोगियों की बत्तीसी एवं अन्य दन्त रोग संबंधित उपचार तथा नेत्र रोगियों के उपचार तथा आपरेषन की कार्रवाई की जाए। बैठक में उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव, मातृ एवं बाल मृत्यु संबंधित प्रकरणों, राष्टीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, अंधत्व निवारण कार्यक्रम, आरबीएसके कार्यक्रम, राष्टीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने संस्थागत प्रसव सत प्रतिषत सुनिष्चित कराए जाने के निर्देष दिए तथा ग्राम स्तर पर गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पूर्व संस्थागत स्तर पर प्रसव हेतु लाने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। बैठक में सीएमएचओ डाॅ. प्रकाष ढोके, डीपीएम श्रीमती प्रिती राठौर सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, षिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे

Trending