RATLAM

महाशिवरात्रि पर 251 यजमान एक साथ करेंगे ‘सत्यम् शिवम् सुन्दरम्’ महारुद्राभिषेक 12 ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के आमजन कर सकेंगे दर्शन

Published

on

महाशिवरात्रि पर 251 यजमान एक साथ करेंगे ‘सत्यम् शिवम् सुन्दरम्’ महारुद्राभिषेक

12 ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के आमजन कर सकेंगे दर्शन

रतलाम। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सनातन सोशल ग्रुप द्वारा संत महात्माओं के सानिध्य में ‘सत्यम् शिवम् सुन्दरम्’ महारुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में 251 यजमान एक साथ महारुद्राभिषेक करेंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से 12 ज्योतिर्लिंग एवं एक दिव्य शिवलिंग के दर्शन आमजन कर सकेंगे। आयोजन में मुख्य रूप से बगलामुखी पीठाधीश्वर श्री कृष्णानंद जी महाराज खाचरौद उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में पधारने वाले प्रत्येक धर्मानुरागी को दिव्य शिवलिंग पर जलाभिषेक का अवसर प्राप्त होगा।

ग्रुप संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित एवं सचिव रवि पंवार ने बताया सनातन सोशल ग्रुप द्वारा संत- महात्माओं के सानिध्य में सनातन समाज के धर्मनिष्ठ, जागरुक, समर्पित बंधुओं, मातृशक्ति के स्नेह सहयोग से एवं विद्वान आचार्यों की उपस्थिति में 251 धर्मनिष्ठ सपत्निक यजमान द्वारा 18 फरवरी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर प्रातः 11 बजे से ‘सत्यम् शिवम् सुन्दरम्’ महारुद्राभिषेक का ऐतिहासिक स्वरूप में विशाल आयोजन श्री कालिका माता मंदिर मेला प्रांगण में किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन के मुख्य यजमान राजेश कुमार हेमलता माहेश्वरी (गिलड़ा) होंगे। आचार्य पंडित श्री संजय जी ओझा (गामोठ) के सान्निध्य में विद्वान भूदेवों के द्वारा महारुद्राभिषेक कराया जाएगा। शिवलिंग पंडित श्री आनंदीलाल शर्मा (हरिओमजी) श्री रुद्रधाम त्र्यंबकेश्वर महादेव, रामपुरिया फंटा जामण पाटली द्वारा स्थापित किए जाएंगे। 

सनातन सोशल ग्रुप संरक्षक सर्वश्री कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, अनिल झालानी, पंडित रामचन्द्र शर्मा, बजरंग पुरोहित, प्रेम उपाध्याय, मोहन मुरलीवाला, मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय, राजेश दवे, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, कैलाश झालानी, प्रवीण सोनी, अशोक पंड्या, द्वारका पालीवाल, ओमप्रकाश त्रिवेदी, राजेश सक्सेना, सुभाष सोनी, संदीप व्यास, अशोक पोरवाल, प्रभु राठौड़, दिनेश पोरवाल, पवन सोमानी, राजेश माहेश्वरी, बद्रीलाल परिहार, निमिष व्यास, ग्रुप उपाध्यक्ष निलेश सोनी, विशाल जायसवाल, सह-सचिव विरेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र पाटीदार, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र बाहेती (माहेश्वरी), सह कोषाध्यक्ष द्वारकादास (पप्पू) माहेश्वरी, विशाल अग्रवाल, राखी व्यास, सोनू नेका आदि ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से इस आयोजन में बढ़चढ़कर भाग लेकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।

 

Trending