देश-विदेश से आए साईं शामिल हुए भक्त:शिर्डी में साईं बाबा की परिक्रमा में शहर से पहुंचे भक्तजन
रतलाम~~शिर्डी में साईं परिक्रमा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 14 किमी लंबी इस परिक्रमा में देश-विदेश से आए साईं भक्त शामिल हुए। साईं की पालकी का जगह-जगह स्वागत किया गया। बाबा की परिक्रमा साईं संस्थान और ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन ने सभी ग्रामवासियों की ओर से निकाली थी।
साईं संस्थान के आमंत्रण पर शहर से साईं सेवा समिति ट्रस्ट शास्त्री नगर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 51 छत्र, 51 ध्वज, बाबा का रथ, बाबा का दीपक, बाबा की चादर, श्रद्धा सबुरी निशान लेकर श्रद्धालु शिर्डी पहुंचे। 2 दिन तैयारी करने के बाद 14 किमी की यात्रा में शामिल हुए। उज्जैन से 21 पंडित शंख लेकर और भोलेनाथ की नगरी से डमरु ताशा-ढोल भी शामिल हुए। अनिल सिसोदिया, दिनेश कुमावत, श्रेयस कोलंबेकर, दीपक चौहान, सोनू भटनागर, बंटी सोनी, चंदू बैरागी, सुनील सोलंकी, राजेश शिवानी, प्रकाश माली सहित बड़ी संख्या में शहर से श्रद्धालु परिक्रमा में शामिल हुए।