अलीराजपुर

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से विकास यात्रा की प्रगति की समीक्षा की कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं अधिकारी , जनप्रतिनिधि रहे मौजूद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अलीराजपुर में हो रहे नवाचारी प्रयासों की प्रषंसा की ।

वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ।
वीसी में उपस्थिति अधिकारीगण एवं गणमान्यजन ।

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से विकास यात्रा की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने विकास यात्रा के दौरान शेष रह गए पात्रताधारियों के आवेदन लेकर स्वीकृति संबंधित कार्य के निर्देष दिए। उन्होंने निर्देष दिए कि विकास यात्रा के दौरान संबंधित क्षेत्रवासियों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जाए। किसी तरह की समस्या की जानकारी मिलने पर उसका त्परित निराकरण किया जाए। विकास यात्रा आमजन के जीवन और जिंदगी को बदलने का अभियान है। उन्होंने वीडियो काॅन्फ्रेन्स के दौरान विभिन्न जिलोें में हो रहे नवाचारों की प्रषंसा की। उन्होंने अलीराजपुर जिले में दंत रोगियों एवं नेत्र रोगियों के विषेष चिन्हांकन हेतु किये जा रहे प्रयास की प्रषंसा करते हुए कहा यह अनूठा प्रयास है। अलीराजपुर जिले में दन्त और नेत्र रोगियों का गांव-गांव चिन्हांकन करने हेतु स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले को तैनात करते हुए विषेष अभियान प्रारंभ किया गया है। दन्त और नेत्र रोगियों का चिन्हांकन होने के बाद चिकित्सकों का दल संबंधित व्यक्ति के इलाज संबंधित विषेष प्रयास कर रहे है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवाचारी प्रयासों को अलग-अलग जिलों में क्रियान्वित करने के निर्देष दिए। वीडियो काॅन्फे्रन्स में अलीराजपुर वीसी कक्ष में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान , विधायक प्रतिनिधि श्री विषाल रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, श्री किषोर शाह सहित अन्य गणमान्यजन एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चैहान ने क्षेत्र में विद्युत वाल्टेज निराकरण संबंधित बात रखी ।

Trending