झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट……..
झाबुआ। जिले के झकनावदा मैं स्थित शासकीय उत्ष्ट बालक प्राथमिक स्कूल में समाजसेवियों एवं झकनावदा निवासी गौरवकुमार रणछोड़लाल अग्रवाल परिवार द्वारा स्कूल में अध्यनरत करीब 150 छात्रों को जूते-मोजे भेंट किए गए।
इस अवसर पर गौरव अग्रवाल, अजय वोहरा, राजेश कसवा, जितेंद्र राठौड़, परीक्षितसिंह राठौर, राजेन्द्र मिस्त्री, संजय कोठारी, मनीष कुमट ने समस्त स्कूली छात्रों को जूते मौजे एवं छाते वितरित कर इनका प्रतिदिन स्कूल आते-जाते समय उपयोग करने हेतु कहा। कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाध्यापक हेमेंद्र जोशी, पूनमचंद कोठारी, मोनू सोलंकी, कलावती मकवाना, कु. शिवानी चौहान, दीपिका चौहान उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक हेमेन्द्र जोशी ने बताया कि इस स्कूल में छात्रों के लिए समय-समय पर कई आवश्यक सामग्रियां भेट की गई है। जिसमें सागर रेड्डी, परीक्षितसिंह राठौर ग्राम पंचायत झकनावदा, मनोहरसिंह सेमलिया, राजेश कुशवाह, अनोखीलाल कोठारी, नारायणसिंह सिसोदिया झोसरपाड़ा एवं कोठारी स्टोर्स का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह सभी धन्यवाद के पात्र हैं।
फोटो 007 एवं
फोटो 008 -ः समाजसेवियों एवं अग्रवाल परिवार ने मिलकर छात्रों को प्रदान किए छाते।