अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों को संबोधित करते हुए नियुक्त पत्र वितरित किए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों को संबोधित किया ।
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया ।


अलीराजपुर – रोजगार के साथ-साथ गरीब ग्रामीणों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचने और उन्हें योजनाओं से जोडने के लिए एक बेहतर अवसर मिला है। इस अवसर का लाभ लेते हुए अधिक से अधिक पात्रताधारियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से जोडते हुए उन्हें आगे बढने में सहभागी बनें। यह आह्वान कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री यूथ इंर्टनषीप कार्यक्रम के तहत जिले में नियुक्त मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कही। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि प्रयास करें कि अधिक से अधिक ग्रामीणों तक योजनाओं की जानकारी पहुंची। योजनाओं से जोडने हेतु पात्रताधारियों को योजनाओं के बारे में बताएं ताकि वे योजनाओं से जुड सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने आह्वान किया कि मैदानी स्तर पर समस्या नजर आती है तो तत्काल बताए  ताकि संबंधित समस्या का त्वरित निराकरण किया जा सकें। उन्होंने युवाओं को विभिन्न योजनाओं और विकास संबंधित कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया विकास निर्माण के साथ-साथ योजनाओं के मैदानी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन के माध्यम से होता है। विभिन्न योजनाओं के पात्रताओं के बारे और योजनाओं से मिलने वाले लाभों की जानकारी ग्रामीणों को दें ताकि वे सहज रूप से योजनाओं का लाभ ले सकें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी से आह्वान किया जिले में बैंक खाता, उससे आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर जुडे होने के महत्व की जानकारी भी दे ताकि ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी हो। इस अवसर पर मुख्यमंत्री यूथ इंर्टनषीप कार्यक्रम जिला प्रबंध श्री दीपेष दीक्षित सहित बडी संख्या में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिले भर से प्रत्येक विकासखंड के लिए नियुक्त मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र उपस्थित थे। इस अवसर पर नव नियुक्त मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों को नियुक्ति पत्र एवं प्रषिक्षण प्रदान किया गया

Trending