RATLAM

‘सत्यम् शिवम् सुन्दरम्’ महारुद्राभिषेक का होगा आयोजन:महारुद्राभिषेक स्थल पर देवी-देवता की मूर्तियां स्थापित की गईं

Published

on

‘सत्यम् शिवम् सुन्दरम्’ महारुद्राभिषेक का होगा आयोजन:महारुद्राभिषेक स्थल पर देवी-देवता की मूर्तियां स्थापित की गईं

रतलाम~~महाशिवरात्रि पर संतों के सान्निध्य में ‘सत्यम् शिवम् सुन्दरम्’ महारुद्राभिषेक होगा। सुबह 11 बजे से श्री कालिका माता मंदिर मेला परिसर 251 यजमान एक साथ महारुद्राभिषेक करेंगे। 12 ज्योतिर्लिंग व एक दिव्य शिवलिंग के दर्शन आमजन कर पाएंगे।बगलामुखी पीठाधीश्वर कृष्णानंद महाराज खाचरौद के सान्निध्य में होने वाले धार्मिक कार्यक्रम में वैदिक जागृति ज्ञान विज्ञान पीठ द्वारा श्रद्धालुओं को अभिमंत्रित रुद्राक्ष (प्रसादी) नि:शुल्क दिए जाएंगे।सनातन सोशल ग्रुप के मुन्नालाल शर्मा, अनिल झालानी, शैलेंद्र डागा ने बताया कार्यक्रम स्थल पर शिवलिंग के साथ देवी देवताओं की मूर्तियां लगाईं। ग्रुप के पदाधिकारी व सदस्यों ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

Trending