DHAR

बाग प्रिंट के बैग बनेंगे मांडू की पहचान 

Published

on

धार। 18 फरवरी 2023 / जिला प्रशासन धार एवं मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत वसुधा विकास संस्थान द्वारा बाग प्रिंट के बैग को मांडू के सोवेनियर यानी प्रतिक चिन्ह के रूप में पहचान दिलाने के उद्देश्य से  मांडू में स्थानीय महिलाओं एवं युवतियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका शुभारंभ आज शुक्रवार को साईधाम मंदिर मांडू में किया गया।
वसुधा विकास संस्थान से संकुल समन्वयक पूजा कुशवाह ने बताया कि मांडू की स्थानीय बालिकाओं एवं महिलाओं को स्वरोज़गार से जोड़ने के उद्देश्य से परियोजना के अंतर्गत निरंतर निशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इसी क्रम में बाग प्रिंट के बैग बनाने का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। इसमें मुख्य प्रशिक्षक बबिता डोड द्वारा 2 माह की अवधि में महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षु महिला स्वरोज़गार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त होगी। साथ ही मांडू के एेतिहासिक स्मारकों के ब्लाक से बाग प्रिंट के बैग को मांडू के सोवेनियर यानी प्रतिक चिन्ह के रूप में पहचान मिलेगी।  जिला पुरातत्व , पर्यटन व संस्कृति परिषद  धार से तकनीकी सलाहकार गुरुदत्त काटे ने कहा कि इस प्रशिक्षण में सिलाई के साथ ही प्रशिक्षुओं को बैग डिज़ाइनिंग, ब्लॉक प्रिंटिंग आदि भी सिखाई जाएगी। महिलाओं के लिए निरंतर नवाचार के माध्यम से आजीविका के लिए रोज़गार सृजन करने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को प्रशिक्षण किट वितरित की गई। सिलाई मशीन का डेमो दिया गया।
आभार वसुधा विकास संस्थान से जया चोपड़ा ने माना।

Trending