झाबुआ -जिला मुख्यालय सहित जिले भर में महाशिवरात्रि का पर्व पारंपारिक हर्षोल्लास से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दरबार में पहुंचकर महामृत्युंजय के आगे शीश नवाकर अपनी आस्था प्रकट की। सुबह से ही नगर के सभी शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩा प्रारंभ हो गई थी, जिन्होंने भगवान का अभिषेक, पूजन-अर्चन, हवन आदि कर पर्व की परंपराओं का निर्वहन किया गया । शहर से 8 किलोमीटर दूर देवझिरी तीर्थ स्थल पर भी शिव भक्तों की भारी भीड़ अलसुबह से ही देखने को मिली । जहां कई शिव भक्तों ने जल कुंड में स्नान कर शिवजी का पूजन पाठ कर प्रसादी ग्रहण की । झाबुआ शहर के अलावा आसपास के भी करीब 50 से अधिक गांव के लोग आज देवझिरी भोलेनाथ के दर्शन के लिए आए । देवझिरी में आज भोलेनाथ के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली । साथ ही साथ लोगों ने आस्था के साथ प्रसादी ग्रहण की । वही आज शाम को पुलिस लाइन स्थित भोलेनाथ मंदिर पर भी शाम को महाआरती हुई । पश्चात लोगों ने बैंड की धुन पर गरबा रास व नृत्य भी किया । पश्चात लोगों ने प्रसादी भी ग्रहण की । इसके अलावा कुछ युवाओं ने ठंडी या शरबत की व्यवस्था भी की ।