झाबुआ

शहर में सट्टे का संचालन निरंतर जारी ……पुलिस जान कर भी अंजान …….कयो….?

Published

on


झाबुआ शहर में व जिले में जुए और सट्टे का अवैध कारोबार लगातार जारी है इन सटोरियों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सट्टे की स्लीप लेकर और जुए का संचालन लगातार किया जा रहा है । विगत दिनों ही जयस संगठन ने भी जुआरियो और सटोरियों की सक्रियता को लेकर नामजद शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन यह सटोरिये अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है । पुलिस कागजी खाना पूर्ति हेतु जरूर छोटे-छोटे सटोरियों पर कार्रवाई करती है । लेकिन अब भी बड़े माफिया पुलिस की पकड़ से दूर हैं या पुलिस जान कर भी अंजान बन रही है । वहीं शहर के तेलीवाड़ा में भी सटोरियों की सक्रियता आसपास के लिए रहवासियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है कुछ ऐसे ही दो नजारे हमारे कैमरे में कैद हुए हैं जहां सटोरिये की सक्रियता शहर के तेलीवाड़ा में देखने को लगातार मिल रही है और यह सटोरिये खुलेआम सट्टे की परिचय लेते हुए नजर आ रहे हैं शायद पुलिस को इसकी जानकारी है या नहीं.. यह भी समझ से परे हैं । लेकिन शहरी क्षेत्रों में अवैध कार्य करने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है जिसमें नकली डामर से लेकर नकली तेल के कारोबार के संचालन के साथ साथ , शहर व जिले की फिजा को बिगड़ने का लगातार प्रयास किया जा रहा है । क्या पुलिस प्रशासन इस ओर ध्यान देकर सटोरिये और जुआरियो की सक्रियता को लेकर और अवैध कामों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए कोई प्रयास होंगे… या फिर यह सब यूं ही चलता रहेगा…..?

Trending