आज भगवा हिंदू कवि सम्मेलन, इधर भैरू जी 15 साल से ताले में कैद,
रतलाम ~~रविवार को एक तरफ भगवा हिंदू कवि सम्मेलन कालिका माता मंदिर के रंगमंच पर शाम को 6 बजे से है, दूसरी तरफ पैलेस रोड स्थित सरकारी स्कूल में 15 साल से भैरू जी ताले में कैद है, जिनको मुक्त कराने की चिंता किसी को नहीं है। स्कूल में तीन कमरे, अब दो में कक्षाएं, यहां 200 का नामांकन, स्कूल में भैरूजी विराजे हैं, क्या करें? 15 साल से इस सवाल के जवाब का इंतजार
रतलाम. शहर के पैलेस रोड स्थित शासकीय सुभाष प्राथमिक विद्यालय क्रमांक दो में तीन कमरे है। दो कमरों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को बिठाकर पढ़ाया जा रहा है, जबकि एक अन्य कक्ष में भैरूजी विराजे है, जिनको न दीपक लगता है, न चौला चढ़ता है नहीं कोई प्रसादी। पिछले 15 साल से शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले में आला अधिकारियों से मार्गदर्शन मांग रहे हैं कि कक्षा में विराजे भैरू जी की प्रतिमा का क्या किया जाए? अधिकारी बदलते गए, लेकिन किसी ने मार्गदर्शन नहीं दिया है। स्कूल में करीब 200 बच्चों का नामांकन है।असल में जहां स्कूल है वहां अतिक्रमण कर गुमटियां लगाई गई थी। इन गुमटियों के पीछे ही भैरूजी की प्रतिमा ओटला पर विराजित थी। 2008 में अतिक्रमण हटाए गए व स्कूल के लिए भूमि का आवंटन होकर निर्माण हो गया। अतिक्रमण तो हट गया, लेकिन तत्कालीन समय के अधिकारियों ने प्रतिमा के मामले में निर्णय नहीं लिया। यहां इसके बाद कमरा बना दिया गया। अब इस कक्ष में प्रतिमा के करीब टूटी हुई कुर्सियों से लेकर अन्य सामान को रख दिया गया है।
पदस्थापना के पूर्व से
प्रतिमा मेरी पदस्थापना के पूर्व से है। मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है।