झाबुआ – प्रदेशव्यापी पौधरोपण कार्यक्रम के तहत आज रविवार को प्रातः हाथीपावा पहाड़ी पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, डीएफओ श्री हरे सिंह ठाकुर, एडीएम श्री एस एस मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी एल कुर्वे ,एसडीएम श्री सुनील कुमार झा, एसडीओ फारेस्ट श्री प्रदीप कछावा, जेल अधीक्षक श्री विश्वकर्मा, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड श्री नायडू, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दिनेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे पी एस ठाकुर, जिला खनिज अधिकारी श्री कनेरिया, एसडीओपी श्रीमती बबीता बामनिया, आर आई पुलिस श्री रणजीत ठाकुर, थाना प्रभारी झाबुआ श्री सुरेंद्र सिंह , हाथीपावा मॉर्निंग क्लब के सदस्य श्री रविंद्र सिसोदिया,श्री राजेश शाह, झाबुआ तहसीलदार श्री आशीष राठौर, जनपद पंचायत सीईओ झाबुआ श्री अर्पित गुप्ता ,ई ई जल संसाधन सुश्री नीलम मेड़ा, जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर श्रीमती प्रमिला, चौहान, बड़ी संख्या में जिला अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम(अंकुर अभियान) के 2 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया। राज्य शासन की मंशा के अनुरूप पूरे प्रदेश सहित जिले में भी आज पौधरोपण के कार्यक्रम शुरू हुए हैं। जिले के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों, जन सामान्य ,अधिकारियों, कर्मचारियों ने पौधरोपण किया और लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। रोपित किए गए पौधों के छायाचित्र लेकर वायुदूत अंकुर ऐप मे अपलोड भी किया जा रहा हैं । उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021 को पूरे प्रदेश में पौधरोपण हेतु अंकुर अभियान शुरू किया गया था । जबकि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 19 फरवरी 2021 से प्रतिदिन पौधरोपण करने का संकल्प के 2 वर्ष पूर्ण हो गए हैं ।