निगम वसूलेगा कचरा कलेक्शन के लिए अलग टैक्स:कचरा गाड़ियों की शिकायत लेकर पहुंचे शहरवासियों से बोले महापौर- हर घर से ₹2 प्रतिदिन वसूला जाएगा टैक्स
रतलाम~~रतलाम नगर निगम अब शहर के प्रत्येक घर से कचरा कलेक्शन के लिए ₹2 प्रतिदिन वसूली करने की तैयारी में है । कचरा कलेक्शन वाहनों के नहीं आने की शिकायत लेकर पहुंचे स्थानीय रहवासियों को महापौर प्रहलाद पटेल ने टैक्स का नया फार्मूला बताया है। महापौर प्रहलाद पटेल का कहना है कि प्रतिदिन कचरा कलेक्शन को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम ₹2 प्रतिदिन हर घर से टैक्स के रूप में लेने जा रहा है। शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था को सुधारने में फंड की कमी होने की बात महापौर ने शहरवासियों से कही है। मौके पर मौजूद रहवासियों ने महापौर का वीडियो जारी किया है जिसमें महापौर सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टैक्स वसूलने की बात कह रहे हैं।दरअसल शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था की वजह से एक बार फिर रतलाम स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, सफाई व्यवस्था की शिकायत लेकर पहुंचे नागरिकों को महापौर ने समाधान देने की बजाय अतिरिक्त टैक्स वसूले जाने की बात कही है। स्थानीय लोगों द्वारा जारी किए गए वीडियो में महापौर स्वयं ही इस बात को स्वीकार करते नजर आए की शहर में प्रतिदिन कचरा कलेक्शन नहीं हो पा रहा है। वहीं,फंड की कमी की बात भी महापौर ने स्थानीय लोगों से कही है। जिसके लिए प्रत्येक परिवार से ₹2 प्रतिदिन अतिरिक्त टैक्स वसूलने का फार्मूला महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया है।
बहरहाल समस्या लेकर पहुंचे स्थानीय लोगों को आपकी समस्या का समाधान तो नहीं मिल सका लेकिन आने वाले समय में अतिरिक्त टैक्स वसूले जाने की जानकारी जरूर महापौर ने उन्हें दी है।