RATLAM

चोरी करने कार से आती थी चोर गिरोह की महिलाएं

Published

on

चोरी करने कार से आती थी चोर गिरोह की महिलाएं

चोर गिरोह में आठ महिलाएं और एक पुरुष बोलोरे कार से करते थे वारदात को अंजाम, सभी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया

रतलाम.~~ पुलिस ने एक ऐसे महिला चोर गिरोह की आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो कार से चोरी करने के लिए पहुंचती थी। बस रास्ते में रुकवाकर उसमें सवार होती और बस में सवार किसी भी व्यक्ति को निशाना बनाकर आगे उतरकर रफूचक्कर हो जाती। हयहग गिरोह अंतरराज्यीय गिरोह के रूप में काम करता था। गिरफ्तार महिलाएं राजस्थान के बांसवाड़ा की है।

बाजना के किराना व्यापारी नीलेश राठौर के झोले से बस में सफर के दौरान दो लाख रुपए चुराने के मामले में मौके पर गिरफ्तार महिला कालीबाई से पूछताछ के बाद बड़ी गैंग का कारनामा सामने आया है। पुलिस ने तीन दिन की मशक्कत के बाद आठ महिलाएं और एक पुरुष को भी गिरफ्तार किया है। सभी आरोपयिों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।
ऐसे वारदात को देते थे अंजाम
शिवगढ़ थाना थाना प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि महिलाओं की यह गैंग राजस्थान की है। इसमें कालीबाई मुख्य सरगना है और अन्य महिलाएं उसके साथ वारदात को अंजाम देती थी। साथ में बोलेरो कार रखती थी जो आरोपी अशोक पिता हीरालाल मईड़ा निवासी सात तलाई जिला बांसवाड़ा की है। बोलेरो से ये महिलाएं बीच रास्ते में उतर जाती और बस पकड़ती थी। आगे बस स्टैंड से पहले उतर जाती थी। इस दौरान ये किसी को शिकार बना लेती। फिर बोलेरो पकडक़र रवाना हो जाती। बोलेरो बस के आगे-पीछे ही चलती थी।PATRIKA SE SABHAR

Trending