RATLAM

बड़ी संख्या में मिली साइबेरियन बतख, जांच की तो…

Published

on

बड़ी संख्या में मिली साइबेरियन बतख, जांच की तो…

रतलाम.~~ मेडिकल कॉलेज से आगे परशुराम विहार कालोनी के सामने उत्तरप्रदेश के चार युवक बतख बेचते पाए गए। साइबेरियन बतख की सूचना पर वन अमला और पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने बतख के परीक्षण के बाद इसे सामान्य बतख पाया और शेड्युल में नहीं होने की बात कही। जीवदया के हेमा हेमनानी और रोनी उपाध्याय ने बताया उन्हें शाम को साइबेरियन बतख को बेचे जाने की सूचना मिली थी। इस पर मौके पर पहुंचे और वन विभाग के साथ ही पुलिस को सूचना दी। दोनों ही टीमें मौके पर आई और पंचनामा बनाया।

शेड्युल में नहीं है बतख
ये साइबेरियन बतख नहीं होकर सामान्य बतख है जो आमतौर पर पाली जाती है। वन अधिनियम के शेड्युल में नहीं आती है। फिर भी बेचने वालों की आइडी आदि ले रहे हैं।
सीमा सिंह, रेंजर, वन विभाग, रतलाम

Trending