झाबुआ

संसार के अधिपति महादेव के विवाह में झूम उठे भक्त बाराती-

Published

on

झाबुआ- शिवरात्रि पर भक्तों की भगवान भोलेनाथ के विवाह की दीवानगी ने सारे आसमान को भी अचंभित कर दिया। शिव भक्ति में रमे भक्त शिव पार्वती के लग्न को लेकर हर क्षण को उत्साह उमंग में रच रहे थे। .इसी उत्साह में विवेकानंद कॉलोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर में भी शिव का माता पार्वती के साथ विवाह रचाया। जानकारी सांझा करते हुये उमापति महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज भाटी एवं पंडित द्विजेंद्र व्यास ने बताया कि, भक्तों ने विधिवत विवाह को रीतियों के साथ मनाया, गणेश पूजा, हल्दी, मेहंदी, माता पूजन, नृत्य नाटिका, और भजन संध्या का आयोजन कर विवाह को महत्त्वपूर्ण बनाया जिसने भी इस सूख को भोगा वह अभिभूत हुआ। शिव विवाह में समस्त गणों के साथ भक्तों ने चल समारोह निकला जो कि उमापति महादेव मंदिर से शुरू हुआ विवेकानंद कॉलोनी की गलियों में भ्रमण कर मरीमाता मंदिर से होते हुये सरस्वती स्कूल के समाने से लक्ष्मी नगर में प्रवेश कर नाचते-गाते बाराती हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी से होते हुये पुन: उमापति महादेव मंदिर पहुंचा, जहां शिवप्रिया महिला मंडल बरातियों के स्वागत के लिये तैयार था। 

स्वागत बेला के पश्चात पण्डितो ने शिवरात्रि की पावन रात में शुभ मुहूर्त पर विधि विधान से भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह करवाया। अगले दिन उमापति महादेव महिला मंडल, और शिव प्रिया महिला मंडल एवं सभी सदस्यों और भक्तों के लिये प्रसादि भोजन की व्यवस्था मंदिर समिति ने करवाई। इसी बीच उमापति महादेव मंदिर समिति ने इस पूरे कार्यक्रम में रक्षा, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, को सम्भाले वाली सिविल डिफेंस के सभी जवानों और अधिकारीयों का स्वागत किया। साथ ही इसके समिति ने सभी पंड़ीतों का भी स्वागत किया। जिसमें पंडित द्विजेंद्र व्यास, पंडित मुरलीधर जोशी, पंडित चंद्र शेखर शर्मा, पंडित मनोज दवे, पंडित संतोष उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे आने वाले सभी भक्तों का मंदिर समिति ने आभार माना।

Trending