झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ क्षे़त्रों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और तत्काल निराकरण के निर्देश भी दिए गए ।
झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा जनसुनवाई में आज 62 आवेदन प्राप्त किये जिसे सम्बधित विभाग को तत्काल जाॅच कर निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्री एस.एस. मुजाल्दा, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, डिप्टी कलेक्टर श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग के द्वारा भी आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित विभाग को निराकरण हेतु प्रेषित किये , आज जनसुनवाई में दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों की समस्यों को सुना एवं संबधित विभाग के जिला अधिकारी को निराकरण के लिए दिया। आज जनसुनवाई में जो आवेदन प्राप्त हुये है, उसमें मुख्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चालु करवाने, तालाब गहरिकरण एवं टिकड़ी स्कूल के पास स्पीड ब्रेक लगवाने के सम्बन्ध में ग्राम टिकड़ी के समस्त ग्रामवासियों द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री सुरतान पिता दुबलिया भूरिया निवासी ग्रामी कालीया छोटा तहसील व जिला झाबुआ के द्वारा पट्टा स्वीकृत करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री करमसिंह पिता बूचा डामोर जाति भील निवासी भूतफलिया ग्राम पंचायत तहसील रानापुर के द्वारा कुंआ बनाने की आधी राशि अभी तक प्राप्त नही होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। संरपच श्रीमती रामकन्या पति मंदू भाबर निवासी देवली ग्राम पंचायत देवली विकासखण्ड पेटलावद जिला झाबुआ के द्वारा ग्राम पंचायत देवली के सचिव जो कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बरत रहे है, समय पर कार्यालय में उपस्थित नही होते है, जिससे कि ग्रामीणजन काफी परेशान है ऐसी स्थिती में उन्हें तत्काल हटाने एवं अन्य सचिव को पदस्थ किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया एवं नल जल योजना व पेयजल टंकी की स्वीकृति प्रदान करने व वर्तमान में पेयजल की कही से भी व्यवस्था करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रार्थी श्री कालु पिता नाना भाबोर निवासी ढेकलबडी तहसील झाबुआ के द्वारा सरकारी भूमि पर 40 वर्षो से कृषि कर रहे है, उस भूमि का पट्टा प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया , इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान संबंधित विभाग के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे ।