झाबुआ

समाजसेवियों ने स्कूली छात्रों को किए जूते- मोजे, छातो का वितरण*

Published

on

*झकनावदा/राजेश काॅसवा:-झाबुआ जिले के झकनावदा मैं स्थित शासकीय उत्कृष्ट बालक प्राथमिक स्कूल में समाजसेवियों व साथ ही झकनावदा निवासी गौरव कुमार रणछोड़लाल अग्रवाल परिवार द्वारा स्कूल में अध्यनरत करीब एक सौ पचास छात्रों को जूते व मोजे भेंट किए गए। इस अवसर पर गौरव अग्रवाल,ब्लाकॅ कांग्रेस अध्यक्ष अजयवोहरा,सांसद प्रतिनिधी राजेश काॅसवा, जितेंद्र राठौड़ परीक्षितसिंह राठौर, राजेंद्र मिस्त्री, संजय कोठारी ,मनीष कुमट ने समस्त स्कूली छात्रों को जूते मौजे एवं छाते वितरित किए। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाध्यापक हेमेंद्र जोशी, पूनमचंद कोठारी, श्रीमती मोनू सोलंकी ,श्रीमती कलावती मकवाना, कुमारी शिवानी चौहान, कुमारी दीपिका चौहान उपस्थित थे। साथ ही प्रधानाध्यापक जोशी ने बताया कि हमारी इस स्कूल में छात्रों को कई छात्रों के लिए आवश्यक सामग्री भेट की गई है, जिसमें सागर जी रेडी, परीक्षितसिंह राठौर ,ग्राम पंचायत झकनावदा, मनोहरसिंह सेमलिया, राजेश काॅसवा, अनोखीलाल कोठारी, नारायण सिंह सिसोदिया झोसरपाड़ा एवं कोठारी स्टोर्स का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है यह सभी धन्यवाद के पात्र हैं।*फोटो 001- छात्रों को छाता वितरण करते अतिथिगण।**फोटो 002- समस्त छात्रों के साथ छाता लेकर खड़े अतिथि।*

Click to comment

Trending