रतलाम में NIA का छापा:टेरर फंडिंग, हथियार तस्करी और मूसेवाला हत्याकांड को लेकर रेड
रतलाम~~रतलाम में एक बार फिर एनआईए की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है। रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया है कि एनआईए को कुछ इनपुट मिले थे, जिसकी तस्दीक के लिए एनआईए के चार से पांच अधिकारियों की टीम रतलाम पहुंची है। एनआईए की जांच जारी है। हालांकि, किसी गिरफ्तारी की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड, हथियारों की तस्करी और और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले को लेकर पिपलोदा क्षेत्र में यह कार्रवाई हुई है। एनआईए की टीम ने एनआईए की टीम ने पिपलौदा थाना क्षेत्र के हतनारा गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास अवैध हथियार होने के इनपुट जांच एजेंसी को मिले थे।
दरअसल, बीते वर्ष जयपुर को दहलाने की साजिश में गिरफ्तार हुए रतलाम के आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद से ही रतलाम एनआईए की जांच के दायरे में है।
पूर्व में भी एनआईए की टीम ने रतलाम में छापेमारी कर संदिग्धों से पूछताछ की थी। इसके बाद एक बार फिर एनआईए की टीम रतलाम में कार्रवाई के लिए पहुंची है।