RATLAM

पारा 36 डिग्री पार, झडऩे लगे पेड़ के पत्ते

Published

on

पारा 36 डिग्री पार, झडऩे लगे पेड़ के पत्ते

रतलाम। मौसम बदलते ही दिन का पारा 36 डिग्री पार हो गया। तापमान में आए अचानक तेजी से पेड़ों के पत्ते झडऩे लगे। चार दिन में पारा 2.2 डिग्री चढ़ गया। मौसम बदलने के साथ ही फरवरी के अंतिम सप्ताह में तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। तपन से निजात पाने के लिए घर और कार्यालयों में पंखे चालू हो गए।मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दो दिन आसमान पर बादल छाये रहेंगे, इसके बाद दिन के तापमान में गिरावट के साथ रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी। मौसम बदलते है पेड़ों में पतझड़ का सिलसिला जारी है, शहर के गुलाब चक्कर, कॉलेज रोड आदि क्षेत्र में अशोक, नीम आदि पेड़ों से पत्तिया झडऩे लगी है।

आज से आएगी गिरावटअगर पिछले चार दिनों के तापमान पर नजर डाली जाए तो रात के तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि दिन का तापमान 34 डिग्री के स्थान पर 36.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम प्रेक्षक महेशकुमार शर्मा ने बताया कि ग्वालियर मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दो दिन आसमान पर बादल छाये रहेंगे, इसके बाद दिन के तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि रात का तापमान 17 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।
तापमान पर एक नजर
20 फरवरी- 36.2 15.2
19 फरवरी- 34.2 14.6
18 फरवरी 33.6 14.2
17 फरवरी 34.0 14.2
PATRIKA SE SABHAR

Trending