झाबुआ

शासकीय महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Published

on

झाबुआ- शहीद चंद्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, झाबुआ में आज दिनांक 21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर हिंदी विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय थांदला की सेवानिवृत्त पूर्व प्राचार्य डॉ जया पाठक एवं मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व छात्र व राष्ट्रीय कवि निसार पठान एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रभारी प्राचार्य डॉ जे. सी. सिन्हा द्वारा की गयी। मुख्य वक्ता डॉ जया पाठक द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को मनाया जाने का संदर्भ देते हुए वर्तमान में स्थानीय बोलियों की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला । उनके द्वारा यह भी बताया गया कि हमारी प्राचीन बोलियां का भी संस्कृत से प्रादुर्भाव हुआ है । मारवाड़ी , मेवाड़ी तथा भीली बोली के उदाहरण के माध्यम से उन्होंने वक्तव्य को सुस्पष्ट किया । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डॉ अंजना मुवेल, विभागाध्यक्ष हिंदी, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविन्द्र सिंह, विभागाध्यक्ष इतिहास, प्रो. जे. एस. भूरिया, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र, डॉ संजू गाँधी, डॉ. आर. एस. अजनार, डॉ प्रदीप कटारा, डॉ व्ही. एस. मेड़ा, प्रो. बी. एस. डामोर, प्रो मुकाम सिंह चौहान आदि अन्य प्राध्यापक, अतिथि विद्वान एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति गरिमामय रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ गोपाल भूरिया, एन सी सी अधिकारी एवं आभार डॉ रविन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

Trending