RATLAM

रतलाम महापौर का विवादित बयान:रतलाम महापौर बोले- पूरी तरह से शराबबंदी नहीं हो सकती क्योंकि शराब से दवाइयां बनती है, थोड़ी शराब पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

Published

on

रतलाम महापौर का विवादित बयान:रतलाम महापौर बोले- पूरी तरह से शराबबंदी नहीं हो सकती क्योंकि शराब से दवाइयां बनती है, थोड़ी शराब पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

रतलाम~~रतलाम महापौर प्रह्लाद पटेल का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। महापौर का कहना है कि सरकार पूरी तरह से शराबबंदी नहीं कर सकती क्योंकि शराब से दवाई बनाई जाती है। इतना ही नहीं उन्होंने शराब का महिमामंडन करते हुए कहा कि युगो-युगो से समाज में मदिरापान का चलन है पहले सिर्फ उत्सवो में शराब पी जाती थी लेकिन लोगों ने इसे आदत बना ली। महापौर यहां भी नहीं रुके वह लोगों से कहते नजर आए कि लोग कहते हैं कम पीना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है जबकि अधिक पीना स्वास्थ्य और परिवार के लिए हानिकारक है। मौका था मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में शराब अहाते बंद करने के निर्णय पर धन्यवाद सभा का आयोजन लेकिन महापौर प्रहलाद पटेल, पूर्ण शराबबंदी नहीं करने और थोड़ी शराब पीने वालों की पैरवी करते नजर आए।

दरअसल यह कोई पहली बार नहीं है कि महापौर ने अजीबोगरीब बयान दिया हो इसके पहले भी महापौर प्रहलाद पटेल चुनाव में वोटरों को धमकाते और सरकारी सुविधाएं बंद करने की धमकी भी दे चुके हैं। महापौर बनने के बाद भी प्रहलाद पटेल की अजीबोगरीब बयानबाजी जारी है । स्थानी कार्यक्रम में वह शहर विधायक को प्रधानमंत्री पद का दावेदार भी बता चुके हैं। वहीं, पिछले दिनों सफाई व्यवस्था की शिकायत लेकर पहुंचे रहवासियों को समाधान देने की बजाय अपनी कुर्सी पर झूलते हुए प्रत्येक घर से ₹2 अतिरिक्त कर वसूलने का फार्मूला बताते हुए महापौर का वीडियो वायरल हुआ था ।

Trending