कांग्रेस नेता पारस सकलेचा का आरोप:रतलाम में सीवरेज लाइन प्रोजेक्ट में 150 करोड़ का घोटाला, सीवरेज लाइन ठेकेदार का बचाव कर रहे शहर विधायक
रतलाम~~सीवरेज के अनुबंध में सीवरेज द्वारा सड़कों को ठीक करने के लिए 35 करोड़ का प्रावधान किया गया था। फरवरी 22 तक ठेकेदार को सारा पैसा भुगतान कर दिया गया । अगर उसके बाद भी सीवरेज की सड़कें खराब है तो अनुबंध की धारा के तहत ठेकेदार से ₹35 करोड वसूल कर उस राशि से सडके ठीक करना थी। जबकि शहर विधायक कायाकल्प योजना में मिले 7 करोड़ की राशि से खराब हुई सड़कों को ठीक करवाने की बात कर रहे हैं।
बहरहाल इस मामले में पारस सकलेचा का कहना है कि केवल रतलाम ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में सीवरेज प्रोजेक्ट के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस इस मुद्दे को जनता के बीच भी लेकर जाएगी।