अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं वन विकास निगम अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर द्धारा विकास यात्रा के तहत कट्ठीवाड़ा में योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पत्रताधारियो को स्वीकृति पत्र वितरित किए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

विकास यात्रा ।


अलीराजपुर – विकास यात्रा कट्ठीवाडा जनपद पंचायत के दूरस्थ वन क्षेत्र के ग्राम वाॅव पहुंची। विकास यात्रा के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ ढोल-मांदल के साथ स्वागत किया। विकास यात्रा में म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्री विषाल रावत, जिला पंचायत सदस्य श्री भदू पचाया, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड सहित अन्य गणमान्यजन आदि उपस्थित थे। विकास यात्रा के तहत ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए म.प्र. वन विकास निगम अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर ने कहा विकास यात्रा के माध्यम से जिलेवासियों को विभिन्न योजनाओं से जोडने और उनकी समस्याओं को सुनने का माध्यम बन रही है। साथ की सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जिलेवासियों को अवगत कराते हुए योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया जा रहा है। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा योजनाओं के लाभ से गरीब ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार नजर आने लगा है। जिले के विकास को गति मिल रही है। गांव-गांव सडकों, बिजली, पानी और योजनाओं के लाभ से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में बदलाव नजर आता है। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास में किसी भी स्तर पर कमी नहीं रहने दी जाएगी। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने विभिन्न पेंषन योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने पेसा कानून के महत्व पर प्रकाष डालते हुए ग्रामीणों को पेसा कानून के तहत दिये गए अधिकारों की जानकारी दी। विधायक प्रतिनिधि श्री विषाल रावत ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा गरीब को पक्की छत की सौगात मिल रही है। कुछ वर्षों पूर्व तक जो खेत सूखे नजर आते थे उनमें आज फसलें लहलहा रही है। जिला पंचायत सदस्य श्री भदू पचाया ने कहा योजनाओं के लाभ से ग्रामीणों को सीधे लाभ मिल रहा है। उन्होंने ग्रामीणजनों से अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। विकास यात्रा के आयोजन के उद्देष्य पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम में एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, तहसीलदार श्रीमती सविता चैहान, जनपद पंचायत सीईओ श्री इंदरसिंह पटेल ने विकास यात्रा के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी गण ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। विकास यात्रा जिस भी ग्राम में पहुंची उक्त ग्रामों में स्वास्थ्य, षिक्षा, कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण ने योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रमों के दौरान विभिन्न योजनाओं के पात्रताधारियों को योजना संबंधित स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। विकास यात्रा एवं आयोजित कार्यक्रमों में बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए ।

Trending