RATLAM

मिशन कंपाउंड:फर्स्ट चर्च कमेटी में फूट उजागर एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

Published

on

मिशन कंपाउंड:फर्स्ट चर्च कमेटी में फूट उजागर एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

रतलाम~~मिशन कंपाउंड की जमीन पर प्रशासन की कार्रवाई के बाद से फर्स्ट चर्च कमेटी के अंदर ही चल रहा विवाद बुधवार को खुलकर सामने आ गया। सभी जिम्मेदार पदों से हटाए पूर्व प्राॅपर्टी सेक्रेटरी हेमेंद्र वाल्टर ने दोपहर में आरोप लगाया कि समाज के कुछ लोग मिशन कंपाउंड की संपत्ति हड़पना चाहते हैं।

वाल्टर ने सुजाता क्रिस्टी को प्रमुख बताते हुए कहा तोड़फोड़ की कार्रवाई के बीच कंपाउंड के रहवासियों को भड़काकर मेरे ऑफिस तक आ गई थीं। संपत्ति की देखरेख के लिए समिति बनी हुई हैं, जो प्रेसबिटर इंचार्ज की अध्यक्षता में काम करती है। प्राॅपर्टी इंचार्ज मर्जी से कुछ नहीं करता।

उधर, शाम को फादर सेमसन दास के साथ सुजाता क्रिस्टी सामने आईं। उन्होंने बताया मेरा 30 साल से उनसे कोई झगड़ा नहीं है। मैं मिशन कंपाउंड की जमीन बचाने का प्रयास कर रही हूं। 46 मकानों पर अलग-अलग स्टे ले आए हैं। प्राॅपर्टी बचती है तो सबको मिलेगी। हम प्राॅपर्टी को बचाने का काम कर रहे हैं, इसलिए वे आरोप लगा रहे हैं। हम तीनों को जान का खतरा है। उन्होंने महिलाओं के नाम लेकर आरोप लगाए हँ, तो प्रमाणित करके दिखाए। हम भी न्यायालय जाएंगे।

Trending