RATLAM

जुआरी गिरफ़्तार:8 जुआरियों को पकड़ा, 50 हजार रुपए जब्त, पम्मू व मोगली खिलवा रहे थे, उन पर भी केस

Published

on

जुआरी गिरफ़्तार:8 जुआरियों को पकड़ा, 50 हजार रुपए जब्त, पम्मू व मोगली खिलवा रहे थे, उन पर भी केस

रतलाम~~इंडस्ट्रियल एरिया के ऑक्सीजन प्लांट के पीछे खाली पड़े खंडहर में जुआ खेल रहे 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 50 हजार 400 रुपए नकद, 5 एंड्रायड व 2 की-पेड मोबाइल व 4 ताश की गडि्डयां जब्त की हैं। यहां जुआ आमिर खान उर्फ पम्मू व जितेंद्र उर्फ मोगली पिता कालूराम जुआं चलवा रहे थे, इनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने बुधवार को टीआई चार टीम लेकर इंडस्ट्रीयल में जुआ पकड़ने पहुंचे। जैसे ही टीम पहुंची जुआं खेल रहे लोग भागने लगे। टीम ने किसी को 100 मीटर तो किसी को 300 मीटर से ज्यादा दूर तक दोड़कर पकड़ा। इसके पहले 20 दिसंबर को लक्ष्मणपुरा में सरकारी स्कूल पास जुआं खेल रहे 14 जुआरियों को 1 लाख 23 हजार रुपए के साथ पकड़ा था। यहां रेलकर्मी का पति अश्विन पाल निवासी पीएनटी कॉलोनी साथी नवीन पाल व रवि मीणा के साथ मिलकर जुआ खिलवा रहा था इसलिए इनके खिलाफ भी केस दर्ज किया था।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
हरीश पिता रीजूमल सिंधी (44) निवासी मोहन टॉकीज रतलाम {जितेंद्र पिता कालूराम (24) निवासी आरपीएफ कॉलोनी {प्रवीण पिता नारायणसिंह सोलंकी (36) निवासी लक्ष्मणपुरा {ताहीर पिता अब्दुल करीम (54) निवासी कसाई मंडी {युनूस पिता हबीब खान (42) निवासी कर्मचारी कॉलोनी {नासीर पिता नरूउल्ला खान (38) निवासी अर्जुन नगर {संजय पिता गोविंदराम पाटीदार (38) निवासी इंदिरा नगर {अरुण पिता हुकूमचंद खत्री (39) निवासी गांधीनगर
इन आरोपियों की तलाश {आमिर खान उर्फ पम्मू {जितेंद्र उर्फ मोगली पिता कालूराम

रेलवे कॉलोनी में जुआ पकड़ाने की सूचना से मचा हड़कंप
पिछली बार की तरह इस बार भी रेलवे कॉलोनी से जुआं पकड़ाने की सूचना से हड़कंप मच गया। टीआई वर्मा ने बताया कुछ आरोपी रेलवे कॉलोनी की ओर भागे तो पुलिस भी पीछा करती हुई रेलवे कॉलोनी में पहुंच गई। शोर-शराब सुनकर रेलवे कॉलोनी के लोग बाहर निकल आए थे।

हमने जुआ इंडस्ट्रीयल एरिया से पकड़ा है। जीआरपी टीआई लोकेंद्रसिंह हिरोर ने बताया जहां से जुआ पकड़ा वह जगह हमारे थाने की सीमा से लगी है। कई बार आरोपी भागकर इधर आ जाते हैं। अवैध गतिविधियों की सूचना पर हमारी चेकिंग जारी रहती है।

Trending