श्री शीतलनाथ भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा:सभी समुदाय ने एक जाजम पर ली प्रसादी
रतलाम/शिवगढ़~~शिवगढ़ में जीर्णोद्वारित नवनिर्मित श्री शीतलनाथ जैन श्वेतांबर जिनालय ‘अंजनशलाका’ की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। 10 साल के इंतजार के बाद बुधवार को श्री शीतलनाथ भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। ध्वजा के बाद प्राण-प्रतिष्ठा हुई। उसके बाद शिवगढ़ सहित आस-पास के गावों के लोगों की भोजन-प्रसादी हुई। एक ही जाजम पर बैठकर सभी ने प्रसादी ग्रहण की।
राजस्थान के सफेद मार्बल से निर्मित मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 17 फरवरी से चल रहा है। विश्वरत्न सागरजी, आचार्यश्री देवचंद्र सागरजी के सान्निध्य में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत बुधवार सुबह 11.39 बजे ध्वजा चढ़ाई। दोपहर 12.39 बजे प्राण-प्रतिष्ठा की।
इसके बाद भोजन प्रसादी हुई। इसमें सभी समुदाय के लोग शामिल होकर प्रसादी ग्रहण करने के साथ-साथ काम में हाथ बंटाया। मुख्य अतिथि शहर विधायक चेतन्य काश्यप, विशेष अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत, करणी सेना के जीवनसिंह शेरपुर सहित अन्य मौजूद रहे।