RATLAM

श्री शीतलनाथ भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा:सभी समुदाय ने एक जाजम पर ली प्रसादी

Published

on

श्री शीतलनाथ भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा:सभी समुदाय ने एक जाजम पर ली प्रसादी

रतलाम/शिवगढ़~~शिवगढ़ में जीर्णोद्वारित नवनिर्मित श्री शीतलनाथ जैन श्वेतांबर जिनालय ‘अंजनशलाका’ की प्राण-प्रतिष्ठा हुई। 10 साल के इंतजार के बाद बुधवार को श्री शीतलनाथ भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। ध्वजा के बाद प्राण-प्रतिष्ठा हुई। उसके बाद शिवगढ़ सहित आस-पास के गावों के लोगों की भोजन-प्रसादी हुई। एक ही जाजम पर बैठकर सभी ने प्रसादी ग्रहण की।

राजस्थान के सफेद मार्बल से निर्मित मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव 17 फरवरी से चल रहा है। विश्वरत्न सागरजी, आचार्यश्री देवचंद्र सागरजी के सान्निध्य में हो रहे प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत बुधवार सुबह 11.39 बजे ध्वजा चढ़ाई। दोपहर 12.39 बजे प्राण-प्रतिष्ठा की।

इसके बाद भोजन प्रसादी हुई। इसमें सभी समुदाय के लोग शामिल होकर प्रसादी ग्रहण करने के साथ-साथ काम में हाथ बंटाया। मुख्य अतिथि शहर विधायक चेतन्य काश्यप, विशेष अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत, करणी सेना के जीवनसिंह शेरपुर सहित अन्य मौजूद रहे।

Trending