झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा विकासयात्रा विकासखण्ड रामा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान स्कूलों एवं छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। श्रीमती सिंह ने छापरी रजला में आयोजित विकासयात्रा में शामिल होने के पश्चात् शैक्षणिक गुणवता में सुधार के लिये शासकीय माध्यमिक विद्यालय छापरी (रजला) में स्कूल में अध्यनरत बच्चों से रूबरू चर्चा की एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था को देखा। यहां पर उपस्थिती रजिस्टर का अवलोकन कर बच्चों से प्रश्न पूछे एवं व्यवस्था का जायजा लेकर शिक्षको को आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात् शासकीय प्राथमिक विद्यालय मातासुला डांगी में उपस्थिती रजिस्टर का अवलोकन कर बच्चों से प्रश्न पूछे एवं व्यवस्था का जायजा लेकर शिक्षको को आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात् शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय मातासुला डांगी में पहुच कर वहां उपस्थित बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात् एकीकृत शासकीय हाईस्कूल मातासुला डांगी, प्राथमिक विद्यालय गुलाबपुरा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय वागलवट भूरिया का भी आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षा एवं व्यवस्था की जानकारी ली। उचित मूल्य की दुकान वागलावट भूरिया में दुकान के स्टाक रजिस्टर का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर दिये जा रहे खाद्यान्न की मात्रा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। शासकीय मा. विद्यालय वडलीपाडा संकुल केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां पर छात्र- छात्राओं से रूबरू चर्चा की एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था का भी अवलोकन किया। श्रीमती सिंह ने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिये आवश्यक निर्देश दिये। इसके पश्चात् उचित मूल्य की दुकान वडलीपाडा का आकस्मिक निरीक्षण किया स्टाक रजिस्टर से स्टाक का सत्यापन करवाया एवं ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर खाद्यान्न पर्याप्त मात्रा में प्राप्त हो रहा है या नही इसकी जानकारी प्राप्त की , इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सुनील कुमार झा, तहसीलदार श्री सुनील डावर, सीईओ जनपद पंचायत रामा श्री विरेन्द्र सिंह रावत, बीईओ रामा श्री सिरोठिया, नायब तहसीलदार सुश्री बबली बर्डे आदि अधिकारी/कर्मचारी एवं बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।