अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने नेस परीक्षा एवं वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देष दिए कि बच्चों की परीक्षा की तैयारियों बेहतर तरीके से कराई जाए। नेस परीक्षा की तैयारी के लिए विषेष प्रबंध किये जाए। उन्होंने निर्देष दिए कि समस्त जन षिक्षक नियमित माॅनिटरिंग करें। बीईओ उक्त माॅनिटरिंग का निरीक्षण करें। किसी भी स्तर पर कोताही होने पर संबंधित पर तत्काल सुनिष्चित होगी। उन्होंने निर्देष दिए कि स्कूलों में बच्चों की शत प्रतिषत उपस्थिति सुनिष्चित कराई जाए। समस्त बीईओ, बीआरसी, जन षिक्षक नियमित स्कूलों का निरीक्षण करें। बैठक में स्कूलों में एमडीएम वितरण और उठाव की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए गए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी ने जनपद षिक्षा केन्द्र वार प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रगति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं डीपीसी सुश्री जानकी यादव, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम श्री डीएन सिंह, समस्त बीईओ, बीआरसी आदि अधिकारीगण उपस्थित थे ।