RATLAM

लूट की योजना बनाते पांच बदमाश पकड़ाये:व्हाट्सएप ग्रुप पर लूट की योजना बनाकर हाईवे पर करते थे राहगीरों से लूट , 5 आरोपी गिरफ्तार 4 फरार रतलाम

Published

on

लूट की योजना बनाते पांच बदमाश पकड़ाये:व्हाट्सएप ग्रुप पर लूट की योजना बनाकर हाईवे पर करते थे राहगीरों से लूट , 5 आरोपी गिरफ्तार 4 फरार

रतलाम~~रतलाम के पिपलोदी फंटे से बिलपांक थाना पुलिस ने लूट की योजना बनाते 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक देशी रिवाल्वर, कारतूस तलवार और गुप्ति जप्त की है। बिलपांक थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए हैं और व्हाट्सएप ग्रुप पर ही लूट करने का समय और स्थान तय कर लेते थे। इसके बाद एकत्रित होकर यह सुनसान सड़क पर जा रहे लोगों से हथियारों के दम पर लूटपाट करते थे। पुलिस ने गिरोह के ओमप्रकाश मईडा 19 साल, सरवन वसुनिया 22 साल दोनों निवासी खेड़ा पिपलोदी, श्याम डोडिया निवासी बावडीखेडा और उम्र गांव के दो नाबालिक युवकों को गिरफ्तार किया है । दबिश के दौरान चार आरोपी अर्जुन भाभर, जितेंद्र, बाबू भाभर और कन्हैयालाल भाभर मौके से फरार हो गए।

दरअसल बिलपांक थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपलोदी फंटे के पास पहाड़ी के नीचे कुछ संदिग्ध लोग अवैध हथियारों के साथ एकत्रित हुए हैं। बीती रात जब यह गिरोह लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में था तभी पुलिस ने दबिश देकर गिरोह के 5 बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर फरार हुए आरोपियों और अन्य लूट की वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है। बिलपांक थाना पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध लूट एवं डकैती की योजना बनाने और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

Trending