निरीक्षण पर पहुंचे मंडी सचिवराजस्थान रोड़ स्थित उपमंडी पहुंचकर प्रांगण में चल रहे गोदाम व नाला निर्माण कार्य का अवलोकन जावरा कृषि मंडी सचिव आरके जैन ने किया। जावरा मंडी उपमंत्री डीके बैरागी से निर्माण कार्य की विस्तार जानकारी ली। सुखेड़ा उपमंडी प्रभारी सुशील रावतिया को टिन शेड के साथ उपमंडी प्रांगण पर व्यापारियों के जमा उपज को लेकर हिदायत दी। किसानों को परेशानी नहीं हो इसलिए एक-दो दिन में व्यापारियों का माल टिन शेड से हटाने की समुचित व्यवस्था करें। जैन ने केटिंन निर्माण कार्य को देखते हुए ठेकेदार पंकज जैन को भी निर्माण में गति देने की बात कही।
निर्माण में गति लाने की कही बात
रबी फ़सल आना शुरू हो गई है, किसानों को परेशानी नहीं हो इसलिए एक-दो दिन में व्यापारियों का माल टिन शेड से हटाने की समुचित व्यवस्था करें। जैन ने केटिंन निर्माण कार्य को देखते हुए ठेकेदार पंकज जैन को भी निर्माण में गति देने की बात कही। इस दौरान व्यापारियों की ओर से बनाए जा रहे नाले की चौड़ाई बढ़ाने के लिए मांग पत्र सौंपा गया। जावरा मंडी मुख्य लेखापाल उमाकांत शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक अजय उपाध्याय उपस्थित थे।