रतलाम पहुंचे ब्रह्मर्षि, इस बार सुनाएंगे आदिशक्ति स्वरूपाश्री सीता माता चरित्र
रतलाम। जगज्जननी आदिशक्ति स्वरूपाश्री सीता माता के चरित्र पर मंगल प्रवचन की शुरुआत 24 फरवरी से होगी। कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से ब्रह्मर्षि किरीट भाई आंबेडकर मांगलिक परिसर पोलो ग्राउंड पर करेंगे। गुरुवार दोपहर आचार्यश्री रतलाम पहुंचे, जिनकी अगवानी तुलसी परिवार सदस्यों ने की।
रतलाम पहुंचे ब्रह्मर्षि किरीट भाई
श्री तुलसी परिवार की ओर से आयोजित मंगल प्रवचन 2 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होंगे। 24 फरवरी सुबह 10 बजे माणक चौक स्थित बड़ा गोपालजी मंदिर से आचार्यश्री के सानिध्य में निकलने वाली शोत्रायात्रा में महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर चलेगी। यात्रा का डालूमोदी बाजार, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, मेहंदीकुई बालाजी मंदिर, छत्रीपुल अंबेडकर सर्कल, कोर्ट तिराहे होते हुए कथा स्थल पर पहुंचकर समापन होगा।
तुलसी परिवार ने किया स्वागततुलसी परिवार जिलाध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, सचिव प्रो. सुषमा कटारे, उपाध्यक्ष राजेश नंदलाल व्यास, कोषाध्यक्ष कीर्ति व्यास, आरके कटारे, गोपाल जोशी, राजेश व्यास, हरिश रत्नावत, राजेश तिवारी, सुरेश कटारिया, अचला व्यास, सुषमा श्रीवास्तव, मधु रत्नावत, मधु गुप्ता, कुसुम चाहर आदि ने धर्मालुओं से धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।
हर दिन अलग कथा प्रसंग25 फरवरी को मनोरथ सीताजी प्रागत्य।