RATLAM

हाईटेक विधानसभा में सैलाना विधायक ने लगाए शतप्रतिशत आनलाईन सवाल –  आनलाईन सवाल लगाने में प्रदेश के 9 अग्रिम विधायकों में शामिल गुड्डू

Published

on

हाईटेक विधानसभा में सैलाना विधायक ने लगाए शतप्रतिशत आनलाईन सवाल–  आनलाईन सवाल लगाने में प्रदेश के 9 अग्रिम विधायकों में शामिल गुड्डू
रतलाम। प्रदेश की विधानसभा को हाईटेक बनाते हुए इस बार पहली बार सभी विधायकों को टेबलेट पर बजट दिया जाएगा वहीं आॅनलाईन प्रश्न लगाने के लिए भी विधायकों को प्रोत्सहित किया गया। इस सत्र में शत प्रतिशत आॅनलाईन प्रश्न लगाने के मामले में जिले से सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत( गुड्डू ) ने बाजी मारी है।
मध्यप्रदेश  विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा हैं। इस दौरान सदन में 13 बैठके होगी। प्रतिदिन के प्रश्नकाल के लिए विधायकों को आॅनलाईन एवं आॅफलाईन प्रश्न लगाने का विकल्प दिया है। इस सत्र में  कुल 3704 प्रश्न विधायकों ने लगाए हैं। इसमें  सर्वाधिक आॅनलाईन  1870 प्रश्न विधायकों ने लगाए है , जो कुल आफ लाईन प्रश्न 1834 से ज्यादा है। यह दिसंबर 2016 से आॅनलाइन सुविधा शुरू होने के  बाद  पहली बार है जब  आॅनलाइन प्रश्न की संख्या आॅफलाइन प्रश्न से ज्यादा हैं।

हर्ष विजय गेहलोत के 48 आनलाईन प्रश्न
प्रदेश के जिन 9 विधायकों ने अपने 100 प्रतिशत प्रश्न आॅनलाइन लगाए है , इनमें कुँवर रविन्द्र सिंह तोमर भिड़ौसा,  हर्ष यादव, श्रीमती कल्पना वर्मा, लखन घनघोरिया,  राज्यवर्धन सिंह , प्रताप ग्रेवाल, डॉ. हिरालाल अलावा,  हर्ष विजय गेहलोत, यशपाल सिंह सिसोदिया शामिल हैं। रतलाम जिले से एक मात्र सैलाना विधायक हर्ष विजय गेहलोत है जिन्हानें अपने सभी 48 प्रश्न आॅनलाईन लगाए हैं। विधायक हर्ष विजय गेहलोत ने बताया 48 प्रश्नों में पशुपालन ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जलसंधासन , शिक्षा ,महिला एवं बाल विकास ,पीएम सड़क योजना सहित अनेक विभागो से संबधित प्रश्न लगाए गए हैं जिनसे जनता को लाभ हो सके।

Trending