रतलाम मंडल से गुजरेगी होली स्पेशल ट्रेन:गुजरात के ओखा से अरूणाचल प्रदेश के नाहरलगुन तक चलेगी होली स्पेशल ट्रेन , 26 फरवरी से शुरू होगी बुकिंग
रतलाम~~होली के त्यौहार पर यात्रियों की भीड़ और त्योहार पर स्पेशल ट्रेनों की जरूरत को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर ओखा से नाहरलगुन के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का संचालन स्पेशल किराया के साथ करने जा रहा है। गुजरात के ओखा से अरुणाचल प्रदेश के नाहर लगून तक लंबी दूरी की होली स्पेशल ट्रेन में यात्रा के लिए 26 फरवरी से टिकट बुकिंग की जा सकेगी। रतलाम रेल मंडल के रतलाम नागदा उज्जैन और मक्सी रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को को इसका लाभ मिल सकेगा।
ट्रेन संख्या 09525 ओखा-नाहरलगुन स्पेशल मंगलवार, 7 मार्च, 2023 को 22.00 बजे ओखा से प्रस्थान कर रतलाम मंडल के रतलाम(12.55/13.05, बुधवार),नागदा(13.53/13.55),उज्जैन(15.05/15.10) एवं मक्सी 16.40/16.42) होते हुए शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन(अरुणाचल प्रदेश) पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09526 नाहरलगुन-ओखा स्पेशल नाहरलगुन से शनिवार, 11 मार्च, 2023 को 10.00 बजे प्रस्थान कर रतलाम मंडल के मक्सी(08.00/208.02सोमवार),उज्जैन(08.45/08.50),नागदा(09.38/09.40)एवं रतलाम(10.20/10.30) होते हुए मंगलवार को 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में द्वारका, खंभलिया, जामनगर, हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम,नागदा,उज्जैन,मक्सी,शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़,रुठियाई,गुना,शिवपुरी,ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज,ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुरसिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर, पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगडि़या, नौगछिया, कटिहार, बरसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया, उदलगुरी, न्यू मिसामारी, रंगापाड़ा नॉर्थ और हारमती स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, बारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेन संख्या 09525 की बुकिंग 26 फरवरी, 2023 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।