झाबुआ – महामहिम राज्यपाल म.प्र. शासन श्री मंगू भाई पटेल ने हाथीपावा पहाडी पर उपस्थित होकर हलमा के कार्यक्रम में गेती से कन्टूर ट्रेंच खोदकर श्रमदान किया एवं पीपल का पौधरोपण किया ।
हलमा की सोच समाज को एकजुट करती है, जिससे राष्ट्रीय एकता की भावना जाग्रत होने से देश आगे बढता है – महामहिम राज्यपाल
झाबुआ – महामहिम राज्यपाल म.प्र. शासन में आज 26 फरवरी को प्रातः हाथीपावा पहाडी पर उपस्थित होकर हलमा के कार्यक्रम में गेती से कन्टूर ट्रेंच खोदकर श्रमदान किया एवं पीपल का पौधरोपण किया। महामहिम राज्यपाल महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि हलमा की जो सोच है, वह ट्राईबल क्षेत्र से आई है। त्याग की भावना ट्राईबल क्षेत्र से आना प्रातः 06ः00 बजे से अपने भाव के कारण अपने कार्य में गेती पावडा और तगारी लेकर काम में लग गये। यह त्याग की भावना समाज के लिये एकजुट होकर कार्य करना इससे हमारी राष्ट्रीय एकता के भाव जाग्रत होते है। राष्ट्रीय भावना से हमारा देश आगे बढता है। ट्राईबल क्षेत्र का एक बहुत बडा योगदान है। यहा पर एक भावना पडी हुई है, कुछ समय निकालना अपना खाना लाना, अपने औजार लाना और धरती मॉ को पानी संचय के लिये क्षेत्र को विकसित करना और पौधो को निरन्तर पानी मिले इस तरह की संरचना का निर्माण करना। जिससे जब पानी आयेगा क्षेत्र को पर्याप्त जल सग्रहण से पौधा जीवित रहेगा। हलमा की यह सोच परमार्थ की सोच को विकसित करता है। महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा हलमा की सोच के लिये शिवगंगा की मुक्त कंठ से सराहना की , इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय को स्मृति चिन्ह दिया। इस कार्यक्रम में आयुक्त इन्दौर संभाग डॉ श्री पवन कुमार शर्मा, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, डीएफओ श्री हरे सिंह ठाकुर, शिवगंगा अभियान के पद्मश्री श्री महेश शर्मा, श्री वी सतीश, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, शिवगंगा के श्री राजाराम कटारा, सामाजिक संत श्री कालूराम जी महाराज, पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन सुश्री निर्मला भूरिया, श्री कलसिंह डामोर और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री हर्ष सिंह चौहान, श्री अनंत नाइक, सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।