अलीराजपुर – म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने 859.54 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मसनी बैराज का भूमिपूजन किया ।
अलीराजपुर – म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेष प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव आज एक दिवसीय अलीराजपुर जिले के प्रवास पर आए। उन्होंने ग्राम मसनी में 859.54 लाख रूपये की लागत से बनने वाले मसनी बैराज का भूमिपूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने पेसा कानून की जानकारी देते हुए उसके महत्व और उद्देष्य के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा पेसा कानून के माध्यम से जल, जंगल और जमीन का हम दिया गया है। वन समितियों को अधिकार संपन्न बनाया गया है। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब व्यक्ति के पक्की छत के सपने का साकार करने वाली सिद्ध हुई है। उन्होंने विभिन्न सामाजिक योजनाओं के संबंध में कहते हुए बताया आयुष्मान भारत योजना कार्ड बिमारी के समय इलाज में परिवार की मदद के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से मुख्यमंत्री कन्या विवाह येाजना के तहत पंजीयन कराते हुए सामूहिक विवाह के माध्यम से योजना का लाभ लेने की बात कही। उन्होनंे कहा प्रदेष सरकार समूह से जुडी महिलाओं को आर्थिक रूप से सषक्त बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने की बात कही तथा निर्देष दिए विशेष षिविर आयोजित करते हुए ग्रामीणों को उक्त योजना के लाभ से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं का आह्वान किया कि उक्त योजना में पंजीयन कराकर लाभ लें। उन्होंने कार्यक्रम दौरान विभिन्न मांग पत्रों के प्रस्ताव तैयार करने संबंधित आवश्यक दिषा निर्देष दिए। उन्होंने ग्राम स्तर पर सामुदायिक उपयोग हेतु शेड निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिए। कार्यक्रम में म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर ने कहा मसनी बैराज बनने से कई ग्रामों के किसानों को लाभ मिलेगा। कई हैक्टेयर भूमि सिंचित होंगी। क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रक को विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत ने संबोधित करते हुए क्षेत्र के विकास में तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया संभवतः जोबट विधानसभा क्षेत्र प्रदेष ऐसा विधानसभा क्षेत्र है जहां 5-5 सीएम राइज स्कूल की सौगात मिली है। उन्होंने बताया विकास यात्रा के माध्यम से जिलेभर में बडी संख्या में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है। सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान ने कहा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए मसनी बैराज क्षेत्र के विकास को गति देगा। उन्होंने अविवादित नामांतरण बटवारों के माध्यम से प्रधानमंत्री सम्मान निधि का लाभ लेने का आह्वान किया। उन्होनंे ग्रामीणों से संबल योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने की बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी सहित, जिला पंचायत सदस्य श्री भदू पचाया सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ ढोल मांदल बजाकर अतिथिगण का स्वागत किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन आदि उपस्थित थे ।