अलीराजपुर

अलीराजपुर – प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव एवं कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने  विभिन्न छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।


अलीराजपुर – म.प्र. के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिला प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने आज अलीराजपुर जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न होस्टलों का औचक निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास, कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं माध्यमिक बालक अंग्रेजी माध्यम का औचक निरीक्षण किया। उक्त होस्टलों में पहुंचकर उन्होंने बच्चों के रहने, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, नाश्ता, चाय एवं भोजन की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उन्होंने होस्टल अधीक्षकों के साथ-साथ वहां उपस्थित स्टाॅफ एवं बच्चों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए बच्चों को प्रदाय होने वाले चाय-नाश्ता, भोजन, पानी, आदि की व्यवस्थाओं और गुणवत्ता की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के रहने संबंधित व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास में पानी की समस्या के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देष दिए। कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में आरओ की व्यवस्था संबंधित निर्देष दिए। उन्होंने बच्चों से षिक्षण संबंधित चर्चा भी की। माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी के माध्यम से छात्रावास में निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से प्रश्न किये। 2रीं कक्षा के बालक दीपक डावर ने फर्राटेदार अंग्रेजी वर्णमाला सुनाई। जिस पर उक्त बालक को पुरस्कृत किया गया। वहीं प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने 8वीं कक्षा के विद्यार्थी अमिष्वर चैहान से अंग्रेजी में प्रष्न पूछे जिसके उत्तर पर उक्त बालक की प्रषंसा की। प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने बच्चों से षिक्षण संबंधित अन्य प्रष्न किये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बालिकाओं एवं बालकों को प्रोत्साहित करते हुए मन लगाकर बेहतर षिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्टाॅफ सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए निर्देष दिए कि बच्चों को बेहतर व्यवस्थाएं प्रदान करें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि श्री विशाल रावत सहित अन्य गणमान्यजन एवं अधिकारीरगण उपस्थित थे ।

Trending