झाबुआ

ओमप्रकाश बुधोलिया को प्रांताध्यक्ष चुने जाने पर जिला पेंशनर्स एसोसिएशन ने बधाई दी । सरकार पेंशनरों पर ध्यान नहीं दे रही हैं, असंवेदनशील रवैया अपनाया जा रहा है जिसकी वजह से पेंशनरों को बुढ़ापे में परेशान होना पड़ रहा है- श्री ओम प्रकाश बुधोलिया

Published

on

ओमप्रकाश बुधोलिया को प्रांताध्यक्ष चुने जाने पर जिला पेंशनर्स एसोसिएशन ने बधाई दी ।

सरकार पेंशनरों पर ध्यान नहीं दे रही हैं, असंवेदनशील रवैया अपनाया जा रहा है जिसकी वजह से पेंशनरों को बुढ़ापे में परेशान होना पड़ रहा है- श्री ओम प्रकाश बुधोलिया

झाबुआ । पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश भोपाल के प्रांताध्यक्ष पद पर 26.2.23 को यान्त्रिकी भवन भोपाल में हुए चुनाव में ओमप्रकाश बुधोलिया के प्रांताध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने पर पेंशनर्स असोसिएशन जिला समिति झाबुआ के अध्यक्ष अरविन्द व्यास ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी । इस अवसर पर उपस्थित संरक्षक विद्याराम शर्मा एवं उपाध्यक्ष सुभाष दुबे ने भी बुधोलिया को बधाई देते हुए संगठन में एकता और पेंशनर्स के हित मे उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों में पूर्णतया उनका साथ देने हेतु आश्वस्त किया। श्री व्यास ने कहा कि श्री बुधोलिया के पुनः अध्यक्ष चुने जाने पर जहां पूरे प्रदेश के पेंशनरों में हर्ष व्याप्त है वही श्री बुधोलिया ने कहा कि वे पेंशनरों के हित संरक्षण के लिये सतत कार्य करते रहेगें । इस अवसर पर श्री बुधोलिया ने झाबुआ पेंशनर्स एसोसिएशन की प्रसंशा करते हुए कहा कि झाबुआ जिले के संगठन ने समय समय पर प्रान्तीय स्तर से किये गये आव्हान के अनुसार धरना प्रदर्शन, आन्दोलन आदि करके अपनी एकता का परिचय देते हुए अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है । जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द व्यास ने इस अवसर पर श्री बुधोलिया को झाबुआ जिले में पधारने का आमंत्रण भी दिया।

चुनाव संपन्न होने के बाद श्री बुधोलिया ने सरकार कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होने कहा है कि सरकार पेंशनरों पर ध्यान नहीं दे रही हैं। असंवेदनशील रवैया अपनाया जा रहा है जिसकी वजह से पेंशनरों को बुढ़ापे में परेशान होना पड़ रहा है। महंगाई राहत बढ़ाने के लिए बार-बार छत्तीसगढ़ सरकार से अनुमति लेने की बात की जाती है, जिसकी जरूरत नहीं है। केंद्र व दूसरे राज्यों के समान पेंशनर्स से जुड़े नियमों में संशोधन नहीं किया जा रहा है। तलाकशुदा व अविवाहित बेटी को पेंशनर्स के लाभ देने संबंधी प्रावधान नहीं है और जो है भी वह बहुत कठिनाई वाले हैं जिनका लाभ ठीक से नहीं मिल रहा है। केंद्र और दूसरे राज्यों की सरकारों ने नियमों को काफी आसान बनाया है लेकिन मध्य प्रदेश सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। श्री बुधोलिया ने कहा कि अब हमे आगामी चुनावों के पूर्व ही सरकार को हमारी महंगाई राहत एवं रोके गये डीआर एरीयर के लिये आन्दोलन के लिये कमर कसना होगी ।

इस अवसर पर उपस्थित जिला संगठन के संरक्षक विद्याराम शर्मा ने भी श्री बुधोलिया का स्वागत करते हुए वरिष्ठ नागरिक फोरम के साथ ही जिला पंेशनर्स एसोसिएशन की ओर से पुष्पमालाओं से स्वागत करते हुए उन्हे बधाई दी । श्री शर्मा ने कहा कि हमे एकजुट होकर सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिये सतत सचेत रहना होगा । झाबुआ संगठन के उपाध्यक्ष सुभाष दुबेने भी झाबुआ संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया । श्री शर्मा के प्रांताध्यक्ष बनने पर पेटलावद शाखा के एन एन रावल, थांदला शाखा के जगमोहनसिंह राठौर, झाबुआ तहसील अध्यक्ष रूपसिंह खपेड, रानापुर शाखा अध्यक्ष मांगीलाल दुर्गेश्वर, तथा मेघनगर शाखा अध्यक्ष सुरेशचन्द्र शर्मा ने श्री बुधोलिया के निर्वाचित होने पर उनको बधाई प्रेषित करते हुए आशा व्यक्त की है कि प्रदेष के पेंशनरों के हित संरक्षण में उनकी भूमिका अहम रहेगी ।
सलग्न- फोटो-

Trending