झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में , भगोरिया उत्सव के सम्बंध में कानून व्यवस्था की बैठक सम्पन्न ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो 1
फोटो 2

झाबुआ – आगामी भगोरिया उत्सव को देखते हुए जिला स्तर पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सयक्तु बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी. एल. कुर्वे, एसडीएम पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम झाबुआ श्री सुनिल कुमार झा, एसडीएम थांदला श्री तरूण जैन, एसडीएम मेघनगर श्रीमती अकिंता प्रजापति, एसडीओपी पेटलावद, थांदला, झाबुआ एवं समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी उपस्थित थे , बैठक में श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये कि आगामी दिवस में भगोरिया उत्सव पूर्णतः शान्ति एवं उल्लास से मनाये जाने के लिये बेहतर कानून व्यवस्था की जाये। नशे का सेवन करके उत्पात करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये निरन्तर पेट्रोलिग कर सघन जॉच करे। पुलिस प्रशासन एवं स्थानिय प्रशासन आपस में समन्वय से काम करे। इस दौरान वीआईपी भ्रमण भी हो सकता है, इसकी तैयारी अभी से कर ले। हर एक घटना की गंभीरता से मॉनिटरिग करे। नगरपालिका एवं जहॉ भगोरिया आयोजित होगे कैमरे से सतत् निगरारी करे , पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने निर्देश दिये कि भगोरिया उत्सव पर जो गैर निकलेगी आपस में समन्वय करे। भगोरिया के दौरान किसी भी प्रकार की छेडखानी एवं अपराधिक तत्वों की निगरानी करे एवं तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित् करे। इसके अतिरिक्त शासकीय कैमरो के अलावा स्थानिय लोगो के कैमरों का भी भगोरिया के दौरान घटना की मानिटरिंग करे। भगोरिये से लौटते समय ग्रामीणों के आपस में होने वाले झगडो की सतर्कता से निराकरण करे। अवैध गतिविधियों विशेष ध्यान रख कार्यवाही सुनिश्चित करे ।

Trending