रतलाम 27 फरवरी 2023/मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत रतलाम जिले के तीन स्थानों पर 27 फरवरी को आयोजन हुए जिनमें 76 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमें से 5 जोड़ों का निकाह भी शामिल है। इस दौरान ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रामपाल सिंह करजरे आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मौजूद विधायक श्री मकवाना तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने ने विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों को बधाई दी और उनके भावी सुखद जीवन की कामना की। आयोजन में प्रत्येक कन्या को शासन द्वारा 55 हजार रूपए का लाभ दिया गया। इसमें 38 हजार रूपए की वैवाहिक सामग्री दी गई तथा 11 हजार रूपए का चेक वधु को प्रदान किया गया। सोमवार को संपन्न विवाह समारोह के दौरान धराड़ में 19, बरबड में 14 तथा नामली में 38 विवाह संपन्न हुए। नामली में संपन्न आयोजन में 5 निकाह भी सम्मिलित हैं।